पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले LSG प्लेयर्स पहुंचे अयोध्या मंदिर, तस्वीरें हुई वायरल

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में रवि बिश्नोई, विजय दहिया...

author-image
Manoj Kumar
New Update
RAVI BISNOI

RAVI BISNOI

आईपीएल का यह सीजन अब तक कुछ टीमों के लिए बेहतरीन रहा है, उनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स एक टीम है।  लखनऊ मौजूदा आईपीएल में चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं। लखनऊ के लिए इस सीजन में काइल मेयर्स से लेकर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  

लखनऊ के खिलाड़ियों की राम मंदिर की तस्वीर हुई वायरल

Advertisment

लखनऊ 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेलेंगी। लखनऊ ने पिछले मैच में बैंगलोर के खिलाफ आखिरी गेंद पर सिर्फ एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। रोमांचक जीत के बाद लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीर में रवि बिश्नोई, विजय दहिया और अन्य स्टाफ के साथ अयोध्या राम मंदिर का दौरा करते नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीर में वे कुछ पुलिसकर्मियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए और जिसे देख फैन्स ने सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए यह तक लिखा,  'मुझे लगा अरेस्ट हो गए हैं।' ऐसे ही कई मजेदार कमेन्ट सोशल मीडिया पर फैन्स ने किए। 

बैंगलोर के खिलाफ जीत था रोमांचक मुकाबला

10 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 213 का विशाल लक्ष्य लखनऊ को जीत के लिए दिया था। बेहद खराब शुरुआत के बावजूद लखनऊ ने अंतिम ओवर में 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से लखनऊ को केवल चेन्नई के खिलाफ मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। उनके अलावा सभी मैचों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है।

देखिए सोशल मीडिया पर फैन्स के मजेदार रिएक्शन

Advertisment

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Lucknow