Advertisment

एशिया कप 2022 के लिए जो खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम में शामिल वहीं खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2022

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 30 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 30 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बार फिर वरिष्ठ खिलाड़ियों में से विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को आराम देने का फैसला किया है।

Advertisment

भारत ने हाल ही में हुए वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया है। शिखर धवन वेस्टइंडीज की तरह एक बार फिर जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की अगुवाई कर रहे हैं। दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर की भी टीम में लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। लेकिन अब चयन समिति के लिए अगला और मुश्किल काम एशिया कप 2022 के लिए टीम का चयन करना है।

एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त तक है और माना जा रहा है कि कमेटी वेस्टइंडीज दौरे के आखिरी मैच तक इंतजार करेगी, जो 7 अगस्त को होने वाला है। टीम में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दोनों दौरों से गायब हैं। अब वह सीधा एशिया कप 2022 में खेलते नजर आएंगे। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है जिसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम को लेकर कोई सप्राइज नहीं 

Advertisment

22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी और इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रबंधन चाहती है कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम ज्यादा से ज्यादा मैच खेले। एशिया कप को भी इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है ताकि जो एशियाई टीमें टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनके लिए अच्छी तैयारी हो सके। इसलिए एशिया कप में उन खिलाड़ियों के चुने जानें की संभावना है जो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहेंगे।

इंडियन टी-20 लीग 2022 के बाद से भारतीय टीम ने हर टी-20 फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें आजमाया है। टीम में पंत और पांड्या को कप्तानी भी दी गई और इन सबके बाद टीम में अनुभवी और मजबूत खिलाड़ियों को चुने जानें की उम्मीद है।

केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन राहुल 21 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए गए और उन्हें पूरी सीरीज से हाथ धोना पड़ा। कोहली और बुमराह एशिया कप 2022 में जरूर शामिल किए जाएंगे ताकि उनकी फॉर्म और फिटनेस जल्द से जल्द वापस आए।

Virat Kohli India General News World T20 T20-2022 Asia Cup 2023 KL Rahul T20 World Cup Jasprit Bumrah West Indies vs India