Advertisment

IPL में फिर फिक्सिंग? मोहम्मद सिराज ने किया सनसनीखेज खुलासा तो मचा बवाल

सट्टेबाजी में पैसे हारने से परेशान आदमी ने वापस पैसे पाने की कोशिश में सिराज से संपर्क कर टीम की अंदरूनी जानकारी लेने चाही थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MOHMMED SIRAJ

MOHMMED SIRAJ

आईपीएल के 16वें सीजन में सभी टीमें टॉप फोर में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक चौंकाने वाली खबर का खुलासा किया है।

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने बताया है कि आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और उन्होंने इसकी शिकायत इंडियन क्रिकेट बोर्ड और एंटी करप्शन यूनिट (ACU) में की थी। सट्टेबाजी में पैसा गंवाने के बाद वह आदमी सिराज से टीम की अंदर की सूचनाएं जानना चाहता था।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने दी जानकारी

बोर्ड के वरिष्ठ सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि, सिराज से संपर्क करने वाला आदमी कोई सट्टेबाज नहीं था, वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जिसने सट्टेबाजी की लत के चलते काफी पैसे गंवाए। सट्टेबाजी में पैसे हारने से परेशान आदमी ने वापस पैसे पाने की कोशिश में सिराज से संपर्क कर टीम की अंदरूनी जानकारी लेने चाही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने बिना किसी देरी के बोर्ड और ACU को उनके साथ हुई घटना के बारे में रिपोर्ट कर दिया था।

Advertisment

सिराज के रिपोर्ट करने के बाद बोर्ड और ACU ने साइबर सिक्योरिटी की मदद से आदमी को अरेस्ट कर लिया। गौरतलब है कि 2013 में आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग के बाद से हर खिलाड़ी को ACU की वर्कशॉप लेना जरूरी कर दिया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को ऐसी घटनाओं के बाद तुरंत बोर्ड को रिपोर्ट करने के बारे में बताया और सिखाया जाता है। सिराज के बोर्ड को रिपोर्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं।

इस साल अपने गेंदबाजी को इन्जॉय कर रहा हूं- मोहम्मद सिराज

इस सीजन में खेले गए पांच मैचों में अब तक सिराज ने आठ विकेट हासिल कर लिए हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले सिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि,  'मेरी गेंदबाजी प्रक्रिया वही रही है, मैंने अपनी मानसिकता बदली है। पिछले साल मैंने इस बात पर बहुत ध्यान दिया कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं और वे मेरे बारे में क्या कहना चाहते हैं। इसलिए मैंने अपनी गेंदबाजी के बजाय उस पर ज्यादा ध्यान दिया। इस साल मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं और वर्तमान में जी रहा हूं, जिससे मुझे मदद मिल रही है और मुझे विकेट भी मिल रहे हैं।' 

Advertisment

देखिए सोशल मीडिया पर आए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Mohammed Siraj Indian Premier League