आईपीएल के 16वें सीजन में सभी टीमें टॉप फोर में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक चौंकाने वाली खबर का खुलासा किया है।
मोहम्मद सिराज ने बताया है कि आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और उन्होंने इसकी शिकायत इंडियन क्रिकेट बोर्ड और एंटी करप्शन यूनिट (ACU) में की थी। सट्टेबाजी में पैसा गंवाने के बाद वह आदमी सिराज से टीम की अंदर की सूचनाएं जानना चाहता था।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने दी जानकारी
बोर्ड के वरिष्ठ सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि, सिराज से संपर्क करने वाला आदमी कोई सट्टेबाज नहीं था, वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जिसने सट्टेबाजी की लत के चलते काफी पैसे गंवाए। सट्टेबाजी में पैसे हारने से परेशान आदमी ने वापस पैसे पाने की कोशिश में सिराज से संपर्क कर टीम की अंदरूनी जानकारी लेने चाही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने बिना किसी देरी के बोर्ड और ACU को उनके साथ हुई घटना के बारे में रिपोर्ट कर दिया था।
सिराज के रिपोर्ट करने के बाद बोर्ड और ACU ने साइबर सिक्योरिटी की मदद से आदमी को अरेस्ट कर लिया। गौरतलब है कि 2013 में आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग के बाद से हर खिलाड़ी को ACU की वर्कशॉप लेना जरूरी कर दिया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को ऐसी घटनाओं के बाद तुरंत बोर्ड को रिपोर्ट करने के बारे में बताया और सिखाया जाता है। सिराज के बोर्ड को रिपोर्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं।
इस साल अपने गेंदबाजी को इन्जॉय कर रहा हूं- मोहम्मद सिराज
इस सीजन में खेले गए पांच मैचों में अब तक सिराज ने आठ विकेट हासिल कर लिए हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले सिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'मेरी गेंदबाजी प्रक्रिया वही रही है, मैंने अपनी मानसिकता बदली है। पिछले साल मैंने इस बात पर बहुत ध्यान दिया कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं और वे मेरे बारे में क्या कहना चाहते हैं। इसलिए मैंने अपनी गेंदबाजी के बजाय उस पर ज्यादा ध्यान दिया। इस साल मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं और वर्तमान में जी रहा हूं, जिससे मुझे मदद मिल रही है और मुझे विकेट भी मिल रहे हैं।'
देखिए सोशल मीडिया पर आए फैंस के रिएक्शन
Arrest him asap
— Himanshu🇮🇳 (@proudindian7197) April 19, 2023
Kl Rahul nhi chalega yeh toh fix tha uspe hi paisa lagtaa ki yeh jaldi out hoga
— . (@Satyamtweets22) April 19, 2023
Well done, M Siraj.
— DK (@CricCrazyDK) April 19, 2023
Bhai kya ho rha h ye sb😂😂
— Akshit (@akprosinha) April 19, 2023
Maybe Iyer bhai was just pranking him 🤷 pic.twitter.com/kbYvAw1A8M
— Sanat Prabhu (@TheCovertIndian) April 19, 2023
Guy knew which player he has to approach for probable inside news 🤣🤣🤣
— badmosi (@ifiquitcalling) April 19, 2023
Proud to be RCBian ♥️
— KT (@IconicRcb) April 19, 2023
He belongs to rcb not fixer super kings that's why he reported.
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) April 19, 2023
He's not from fixer kings/ haar haar that's why he reported..
— 🅱 🏏 (@OMG__82) April 19, 2023
Siraj is attention seeker In Australia also he done one drama here he is doing same thing 🤦🤦🤦
— kanna (@kannar852) April 19, 2023
Paise har gaye toh report kardiya, RCB biggest fixers.
— Beti Thunberg swedenwali (@KattarCongres10) April 19, 2023