ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला टी-20 मैच 20 सितंबर से खेला जाना है। उससे ठीक पहले, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने आइएस बिंद्रा पीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने दो स्टैंडों का नाम हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है।
क्रिकेट के दिग्गज युवराज और हरभजन सिंह को पंजाब का शान माना जाता है इसीलिए बोर्ड ने उन्हें सम्मानित करने के लिए स्टैंड्स का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया है।
हरभजन ने नाम हुआ यह स्टैंड
स्टेडियम के प्रसिद्ध टैरेस ब्लॉक का नाम भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम पर रखा गया है। हरभजन सिंह को सब प्यार से भज्जी के नाम से बुलाते हैं और उन्होंने भारत को साल 2011 में टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप सहित कई महत्वपूर्ण मैच जीताने में मदद की थी। हरभजन ने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 711 विकेट अपने नाम किए हैं।
युवराज को मिला यह स्टैंड
भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह ने साल 2011 विश्व कप जीतने में टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने साल 2007 टी-20 विश्व कप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जहां भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। बता दें कि, स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम युवराज के नाम पर रखा गया है। युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 11,778 रन बनाए हैं। इसके साथ इस उनके नाम 148 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हैं।
20 सितंबर से मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा
भारत फिलहाल एशिया कप 2022 में खेल रहा है और टूर्नामेंट के अंत के बाद उन्हें 20 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों की मेजबानी नागपुर और हैदराबाद को करनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी।