अबू धाबी टी-10 लीग का आगामी संस्करण 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल 4 दिसंबर को खेला जाएगा। यह दुनिया का एक लोकप्रिय लीगों में से एक है और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि, इस साल टूर्नामेंट में दो नई टीमें शामिल हुई हैं और इस तरह छठे संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले छह टीमें दिल्ली बुल्स, टीम अबू धाबी, नॉर्दर्न वॉरियर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, बांग्ला टाइगर्स और द चेन्नई ब्रेव्स ने भाग लिया था। वहीं इस साल मॉरिसविले एसएएमपी आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स दो नई टीमें शामिल हुई हैं।
कहां खरीदें टिकट
पूरे टूर्नामेंट के लिए 15 नवंबर को क्यू-टिकट (Q-tickets) के माध्यम से टिकट की बिक्री हो रही है।
बात करें अबू धाबी टी-10 लीग की तो क्रिकेट का यह फॉर्मेट टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2021 में 342 मिलियन दर्शकों तक पहुंचा था। जिसके परिणामस्वरूप स्पान्सर्शिप के मूल्य में 81% की वृद्धि हुई थी। इस बीच पिछले संस्करण की तुलना में दर्शकों की संख्या में 135% की वृद्धि हुई।
बता दें कि, SKY247 इस टूर्नामेंट के छठे संस्करण को स्पांसर कर रहा है। टूर्नामेंट का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेस और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग वूट एप पर होगी। गौरतलब है की टूर्नामेंट को 10-10 ओवर का खेला जाएगा। 10 ओवर का होने की वजह से इस लीग को सबसे सबसे तेज फॉर्मेट के नाम से भी जाना जाता है।
भारत से यह खिलाड़ी होंगे इस लीग में शामिल
टूर्नामेंट के इस छठे संस्करण में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह दिल्ली बुल्स और सुरेश रैना डेक्क्न ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिल्ली बुल्स ने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अपनी टीम की गेंदबाजी लाइनअप और मजबूत करने के लिए शामिल किया है। वहीं दूसरी डिफेडिंग चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना को साइन किया है।