Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के फाइनल मुकाबले के लिए तय हुई जगह, जानें किस स्टेडियम में होगा मैच

गौरतलब है कि, दिग्गज क्रिकेटरों ने लीग को बड़ी गंभीरता से लिया है और कुछ खिलाड़ी इस तरह खेल रहे हैं जैसे वह अपने प्राइम समय में खेला करते थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के फाइनल मुकाबले के लिए तय हुई जगह, जानें किस स्टेडियम में होगा मैच

Legends League Cricket (image source: twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के लिए स्टेडियम की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब इसपर से पर्दा उठ गया है और कटक लीग के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। इस पुष्टि के बाद यह तय हो गया है कि कटक के बाराबती स्टेडियम में 5 अक्टूबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Advertisment

गौरतलब है कि, दिग्गज क्रिकेटरों ने लीग को बड़ी गंभीरता से लिया है और कुछ खिलाड़ी इस तरह खेल रहे हैं जैसे वह अपने प्राइम समय में खेला करते थे। कोई भी टीम या खिलाड़ी हार मानने के लिए तैयार नही दिख रही हैं।

मोहम्मद कैफ, केविन ओ ब्रायन, एशले नर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने जिस तरह से फील्ड पर और बल्ले से प्रदर्शन दिखाया है उससे फैंस फाइनल मुकाबले को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। और लीग को लेकर दर्शकों में क्रेज बढ़ता जा रहा है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि ऐसे शानदार प्रदर्शन ने प्रशंसकों के बीच  जबरदस्त उत्साह उत्पन्न की है।
Advertisment

उन्होंने कहा, "हमें स्टेडियम में भारी मात्रा में दर्शक और टीवी रेटिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही पहले मैच की टीवी रेटिंग भी सामने आई है और हमने खुद को पीछे छोड़ दिया है ... यह रेटिंग पिछले सीजन की तुलना में पांच गुना अधिक है। हम इंडियन टी-20 लीग के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी-20 लीग हैं। और हमारा डिजिटल फुटप्रिंट 600 मिलियन को पार कर चुका है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की लोकप्रियता पहले सीजन के मुकाबले बढ़ चुकी है।"

जानें क्या है आगे का शेड्यूल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर, 2022 से शुरू हुआ था। इस सीजन चार टीमें भाग ले रही हैं। दो टॉप की टीमें क्वालीफायर खेलेंगी और क्वालीफायर की विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाफ खेलेगी और एलिमिनेटर की विजयी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

प्रसारण- सोनी सिक्स और सोनी टेन 3

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Cricket News General News Legends League Cricket LLC