भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। बीसीसीआई अगले साल 2023 में महिला इंडियन टी-20 लीग के उद्घाटन के विचार में है। बता दें कि बीसीसीआई इस सीजन में लड़कियों के लिए अंडर-15 टूर्नामेंट भी शुरू करेगा और उनका कहना है कि इससे लड़कियों के लिए उच्चतम स्तर पर खेलने का रास्ता खुल जाएगा।
पिछले 5 सालों में भारत में महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ा है और भारतीय महिला टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं। जिसमें टीम ने साल 2017 विश्व कप, 2020 विश्व कप, 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल और साल 2018 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने चल रहे वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। महिला इंडियन टी-20 लीग के लिए खिलाड़ियों और प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इसपर बात की है।
क्या कहा सौरव गांगुली ने अपने बयान में
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गांगुली ने कहा कि, "बीसीसीआई अभी महिला इंडियन टी-20 लीग के आयोजन के लिए काम कर रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि महिला इंडियन टी-20 लीग का पहला सीजन अगले साल शुरू हो जाए। बाकी की जानकारी आगे दी जाएगी। हमें यह बताते हुए भी खुशी हो रही कि इस सीजन से लड़कियों का अंडर-15 टूर्नामेंट भी शुरू किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि, "महिला क्रिकेट ने दुनिया भर में बेहतरीन वृद्धि देखी है और हमारी राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह नया टूर्नामेंट हमारी लड़कियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मार्ग तैयार करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज में कब्जा जमा चुकी है। और साल 1999 के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में जीत हासिल की है।