भारत-पाकिस्तान के इन पूर्व खिलाड़ियों के बीच शुरू हुई ट्विटर पर जंग, जानें किसका पलड़ा है भारी?

जय शाह ने कह दिया था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के जगह को भी बदलने की बात कही थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
JAVED MIANDAD venkatesh prasad जावेद मियांदाद वेंकटेश प्रसाद

JAVED MIANDAD venkatesh prasad जावेद मियांदाद वेंकटेश प्रसाद

एशिया कप 2023 हाल के दिनों में पूरे इंटरनेट पर चर्चित विषय बन गया है और एक दूसरा फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर बातें कर रहा है। दरअसल, एशियाई क्रिकेट काउंसिल की आपातकालीन बैठक 4 फरवरी को बहरीन में हुई थी। 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही जय शाह ने कह दिया था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के जगह को भी बदलने की बात कही थी।

वहीं, मीटिंग के बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें जय शाह की बात की पुष्टि की जा सकती है कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है।

जावेद मियांदाद ने भारत को कहा था कि, "भाड़ में जाओ'

इस खबर के बाद पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने भड़काऊ बयान देकर खुद को इंडियन फैंस का दुश्मन बना लिया है। जावेद मियांदाद ने कहा कि, “हमें परवाह नहीं है क्योंकि हम अपने क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहे हैं। यह क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी का काम है। अगर इस चीज को भी वह नियंत्रित नहीं कर सकती है तो गवर्निंग बॉडी का कोई फायदा नहीं है। उन्हें हर टीम के लिए समान नियम लागू करने की जरूरत है। अगर इस तरह की टीमें नहीं आती हैं तो उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। “इंडिया होगा, अपने लिए होगा। हमारे लिए नहीं है।” 

मियांदाद ने कहा, “आओ और खेलो। वह यहां क्यों नहीं आ रहे हैं? उनके लिए यह मुसीबत हो जाएगी अगर वे यहां आते हैं और हमसे हार जाते हैं। वहां की जनता इसे पचा नहीं पा रही है। यह हमेशा से भारत में एक परेशानी रही है। हमारे समय में वे इसी कारण से नहीं खेलते थे। वहां दंगे और मारपीट हो जाते थे। वहां की भीड़ बहुत खराब होती है। आपने देखा होगा कि भारत अगर किसी से भी हारता है, वहां की भीड़ उनके घरों को जला देती है। जब हम खेलते थे तो उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था।’

वेंकटेश प्रसाद ने जावेद मियांदाद को दिखाई औकात

Advertisment

अब इसके जवाब में भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'लेकिन वे भाड़ में जाने से इनकार कर रहे हैं।' इसका मतलब था कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान को 'नरक' करार दिया। पूर्व क्रिकेटर के इस तरह के ट्वीट को देखकर फैंस बेहद ही खुश हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं। 

आइए देखें वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट और फैंस पर उनका रिएक्शन

General News India Cricket News Pakistan Asia Cup 2023