महिला टी-20 लीग 2023 का 14वां मैच गुजरात और दिल्ली के बीच खेला गया। लीग जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुँच रहा है मुकाबले बेहद ही रोमांचक होते जा रहे हैं। इस मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 147 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 18.4 ओवर में ही 136 रनों पर ढेर हो गई और मात्र 11 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
लॉरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर की पारी आई बेहद ही काम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर जोर का झटका लगा। सोफिया डंकली 4 रन के स्कोर पर आउट हुई। इसके बाद हरलीन देओल ने लॉरा वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की जिसकी सख्त जरूरत टीम को थी।
हालांकि, हरलीन 33 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुई और टीम को बड़ा झटका लगा। लेकिन लॉरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर की पारी ने वो कमाल करके दिखाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट को लेकर 81 रनों की साझेदारी देखने को मिली। आउट होने से पहले लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 57 रन बनाए और टीम के लिए बड़ा योगदान दिया।
वहीं, पारी के अंत तक एश्ले गार्डनर क्रीज पर ही टिकी रहीं और 9 चौकों की मदद से उन्होंने 33 गेंदों में ही 51 रन नाबाद बनाए। इस प्रकार टीम ने 4 विकेट खोकर 147 रन बना दिए।
दिल्ली की धाकड़ बैटिंग लाइनअप हुई फेल
गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की महिला टीम शुरुआत से लेकर सिर्फ विकेट ही खोती रही। टीम की तरफ से सिर्फ मेग लैनिंग (18 रन), एलिस कैप्सी (22 रन), मारिजैन कप्प (36 RAN ) और अरुंधति रेड्डी (25 RAN) ने टीम के लिए योगदान दिए और बाकी बल्लेबाजी 10 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाई।
गुजरात ने दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 18.4 ओवर में ऑल आउट किया और एक शानदार जीत हासिल की।
जानें अब बैंगलोर कैसे क्वालीफायर में पहुंचेगी
- अगले 2 गेम जीतने की जरूरत है।
- मुंबई और दिल्ली को यूपी को हराने की जरूरत है।
- गुजरात को यूपी को हराना होगा।
आइए देखें इस जीत पर फैंस का रिएक्शन
Gujarat won & RCB fans are back with their favourite gadget.
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) March 16, 2023
To check their qualification chances :) pic.twitter.com/OdqNTNxelC
RCB gone?
— prateek (@prateekr9_) March 16, 2023
RCB out? pic.twitter.com/AzxmgQgghm
— Mohit 🌻 (@_Mukhtaliff_) March 16, 2023
HaarCB are out of the tournament now.
— NIKHIL 🇮🇳 (@nikhil_nsu) March 16, 2023
Let's all laugh at them first 😂😂😂
— aadityaa (@Aditya_M9) March 16, 2023
Ye Kohli ka motivation 1 match bhi nahi tika 😭😂
— 🏏 (@desirobelinda) March 16, 2023
RCB Fans checking points table after match 😂🥹😂 pic.twitter.com/inSCxmetfU
— Nimish Shirsat (@shirsat_nimish) March 16, 2023
— Laksh Sind (@LakshSind) March 16, 2023