भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर सभी की निगाहें टिकी हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2004/05 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। जबकि मेन इन ब्लू इस श्रृंखला को जीतने के लिए चल रही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू ODI और T20I श्रृंखला जीतने के साथ टीम इंडिया ने साल 2023 की शानदार शुरुआत की है। मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने भी उन श्रृंखलाओं की जीत में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन, अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी एक होटल में पहुंचने पर तिलक लगाने से इनकार करते नजर आए।
यहां देखें शेयर किया गया वीडियो:
Cricketer #UmranMalik and #MohammedSiraj refused to tilak while being welcomed at a hotel.#RipLegend #PakistanBankrupt #BCCI #INDvsAUS #TeamIndia pic.twitter.com/B23SrdRRfZ
— Anveshka Das (@AnveshkaD) February 3, 2023
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने हाल ही में काफी प्रभावित किया
इस वीडियो की बात करें तो आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उमरान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए, यह वायरल वीडियो श्रीलंका और न्यूजीलैंड के व्हाइट-बॉल मैचों का हो सकता है। जिसे देखने के बाद कई प्रशंसकों और कुछ राजनीतिक लोगों ने उसी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर उन क्रिकेटरों को बदनाम करने की साजिश रची।
लेकिन क्रिकेट फैंस सिराज और उमरान दोनों के समर्थन में उतर आए। उन्होंने यह भी दावा किया कि टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक लगाने से इनकार कर दिया। लेकिन, आपको बता दें कि जानबूझकर इसे राजनीतिक मामला बनाने की कोशिश की जा रही है।
मोहम्मद सिराज की फॉर्म की बात करें तो वह इस समय वनडे फॉर्मेट में नंबर एक रैंकिंग के गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय मैचों में 5.28 की इकॉनमी से छह विकेट लिए। उसके बाद, वह 4.05 की इकॉनोमी से तीन मैचों में नौ विकेट लेकर श्रीलंका श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
इसे ही कहते हैं अक़्ल और आँखों का अंधा - अंधभक्ति में कुछ और दिखेगा भी कैसे 🤦♂️ ज़रा फिर से देखो वीडियो विक्रम राठौर ने भी नहीं लगवाया और सिराज के ठीक बाद जो सपोर्ट स्टाफ़ है उसने भी नहीं लगवाया - लेकिन तुम्हें उनका नहीं दिखेगा क्योंकि तुम्हारी बुद्धि जो पंचर हो रखी है 🤬
— Syed Hussain (@imsyedhussain) February 3, 2023
Vikram Rathore ne bhi nahi lagwaya , faltu main , avain hi controversy mat karo😏
— sohanyadav (@sohanyadav036) February 3, 2023
भाई @mdsirajofficial के पीछे कौन था और #RahulDravid के पीछे कौन था क्या वो दोनों भी मुसलमान थे 😂😂 @beingarun28 जी?
— Shadab Faridi (@ShadabFaridi92) February 3, 2023
प्यार बाटिये ❤ नफरत क्यों फैलाते हैं यादव जी। @BCCI @umran_malik_01
अबे झंडु, इसमें विक्रम राठोड भी है जो टीका नहीं लगवाया। और कोई नहीं लगवाता तो जरुरी नही है । अपनी अपनी मान्यता एवं विश्वास है !
— SATYAJIT KITUKALE PATIL (@kitukalesatya) February 4, 2023
Bhai tune to Desh Ke lite Kuch kiya nahi....unhone to match bhi jiteaye Hai....
— Jethalal!🇮🇳 (@Champak_putra) February 4, 2023