भारतीय महिला टीम ने रविवार 11 दिसंबर को हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर में हराया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस तरह पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 187 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय टीम विनिंग रन नहीं बना सकी और मैच टाई में समाप्त हुआ।
इन सबके बीच यह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ही थीं, जिन्होंने एक समय पिछड़ रही भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई। मैच टाई होने से पहले ऋचा ने कुछ जबरदस्त हिट लगाए। उन्होंने केवल 13 गेंदों में 3 छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। वहीं देविका वैद्य ने 5 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए। देविका ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए मैच टाई कराया।
इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष द्वारा लगाए छक्के देखने के बाद उत्साही भारतीय फैन्स को वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एमएस धोनी द्वारा लगाए छक्के की याद आ गई। फैन्स ने 19 वर्षीय ऋचा घोष की जमकर तारीफ की और सोशल मीडिया पर उनकी तुलना पूर्व दिग्गज विश्व कप विजेता कप्तान से की।
यहां देखिए ट्विटर पर आए फैन्स के रिएक्शन
— Picasso (@6icasso) November 11, 2021
Remember the name "Richa Ghosh". The women version of dhoni is on loading...
— Rohith Kumar Janasena (@Rohith1871) December 11, 2022
Well played Richa. Super over 1st ball six it's just amazing.#INDvAUS @13richaghosh pic.twitter.com/n070tWlifJ
I know some people might call me an idiot but Richa is a better hitter than Shafali and also has more raw power. What even was that six. Reminded me of Dhoni ngl. #INDvAUS
— Gaurav Nandan Tripathi 🜃 (@Cric_Beyond_Ent) December 11, 2022
What a game. It seemed like it would be a case of "so close yet so far" once again, but India crossed the line this time. What an innings from Smriti. Dhoni-esque hitting from Richa Ghosh.
— Amartya Choudhary (@AmartyaChoudha1) December 11, 2022
Also heartwarming was 45k fans in stadium and 1.1M on hotstar!! #INDvAUS #Cricket
@13richaghosh
— கிறுக்கன் (@Vairamuthu141) December 12, 2022
I like this shot
Ms. Dhoni
Love u richa ghosh
😇😇😇😇😇 pic.twitter.com/5aNet0ozF3
That game by the India women was a pure masterclass! Richa Ghosh has hints of Dhoni in her! Smriti is ala Kohli in full swing but left-handed. Gosh this team is good! What a game!! Thrilled to have watched it!!! @BCCI @mandhana_smriti @13richaghosh #Amazing
— Rohit Gopi (@rg2tweet) December 11, 2022
सुपर ओवर में जीता भारत
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा ने क्रमश: 82 और 70 रनों की शानदार पारी खेली। इसकी मदद से मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा एकमात्र गेंदबाज थीं, जिन्होंने विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रन की मजबूत नींव रखी। प्लेयर ऑफ द मैच मंधाना ने सिर्फ 49 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शैफाली ने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। हालांकि ऋचा के 26 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद भारत मैच नहीं जीत सका और टाई पर समाप्त हुआ।
मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर में हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 1 विकेट पर 20 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट पर 16 रन ही बना सकी।