Advertisment

भारत को मिली लेडी एमएस धोनी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दिखी झलक

ऋचा घोष की बल्लेबाजी देखने के बाद उत्साही भारतीय फैन्स को वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एमएस धोनी द्वारा लगाए छक्के की याद आ गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारत को मिली लेडी एमएस धोनी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दिखी झलक

भारतीय महिला टीम ने रविवार 11 दिसंबर को हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर में हराया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

इस तरह पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 187 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय टीम विनिंग रन नहीं बना सकी और मैच टाई में समाप्त हुआ।

इन सबके बीच यह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ही थीं, जिन्होंने एक समय पिछड़ रही भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई। मैच टाई होने से पहले ऋचा ने कुछ जबरदस्त हिट लगाए। उन्होंने केवल 13 गेंदों में 3 छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। वहीं देविका वैद्य ने 5 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए। देविका ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए मैच टाई कराया।

इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष द्वारा लगाए छक्के देखने के बाद उत्साही भारतीय फैन्स को वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एमएस धोनी द्वारा लगाए छक्के की याद आ गई। फैन्स ने 19 वर्षीय ऋचा घोष की जमकर तारीफ की और सोशल मीडिया पर उनकी तुलना पूर्व दिग्गज विश्व कप विजेता कप्तान से की।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर आए फैन्स के रिएक्शन

 

सुपर ओवर में जीता भारत

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा ने क्रमश: 82 और 70 रनों की शानदार पारी खेली। इसकी मदद से मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा एकमात्र गेंदबाज थीं, जिन्होंने विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रन की मजबूत नींव रखी। प्लेयर ऑफ द मैच मंधाना ने सिर्फ 49 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शैफाली ने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। हालांकि ऋचा के 26 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद भारत मैच नहीं जीत सका और टाई पर समाप्त हुआ।

मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर में हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 1 विकेट पर 20 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट पर 16 रन ही बना सकी।

 

Australia Cricket News India General News T20-2022 Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur