पूरे विश्व में क्रिकेट को जैंटलमैन के खेल के तौर पर पहचाना जाता है, जिसमें महिला खिलाड़ी भी अपने खेल के जरिे पुरुषों से किसी भी मामले में अब पीछे नहीं दिखाई देती हैं। पिछले 1 दशक में महिला क्रिकेट में काफी सुधार देखने को मिला है जिसके चलते अब कई खिलाड़ियों के नाम फैंस काफी बेहतर तरीके से पहचाते हैं और उनके मैच भी अब अलग स्तर पर देखने को मिलते हैं।
अब इसी कड़ी में कई पूर्व महिला खिलाड़ी कोचिंग की दुनिया में भी आती हुई दिख रही हैं जिसमें पुरुष क्रिकेट में भी वह बतौर कोच के तौर पर नियुक्त की जा रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने अपने एक बयान में कहा कि ऐसी कई पूर्व महिला खिलाड़ी हैं जो पुरुष क्रिकेट में भी बतौर कोच काफी सफल हो सकती हैं।
सारा टेलर जो ससेक्स टीम की बतौर कोच के अलावा अब आगामी अबू धाबी टी-10 लीग के सीजन में टीम अबू धाबी की सहायक कोच के तौर पर दिखने वाली हैं। सारा ने अपने इस नए कदम को लेकर कहा कि यह काफी अच्छा अवसर है जहां मुझे पुरुष फ्रेंचाइजी टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यह महिला कोचिंग में एक प्रेरणा के तौर पर सभी के लिए रहेगा जिससे काफी और भी नए अवसर देखने को मिलेंगे।
पिछले सीजन तक जहां क्रिस गेल टीम के सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी थे, लेकिन सारा टेलर की नियुक्ति के बाद फैंस अब उनकी भी चर्चा कर रहे हैं। वहीं सारा भी टी-20 फॉर्मेट के महान खिलाड़ी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल से पहली बार मिलने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, जिसमें उनके अनुसार यह काफी शानदार मौक उनके लिए होगा।
महिलाओं के कोचिंग करियर पर सारा टेलर ने कही यह बात
महिलाओं के कोचिंग करियर में आने को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि यह काफी शानदार कदम सभी के लिए होगा। क्योंकि महिलाओं में भी काफी अच्छी कोच मौजूद हैं, जो पुरुष क्रिकेट कोचिंग में भी काफी बेहतर कर सकती हैं। लेकिन मैने जैसा कहा कि अभी यह शुरुआत है।