/sky247-hindi/media/post_banners/cyGTGV5CMLGrqRXJYdSY.jpg)
उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत
बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। उर्वशी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और उनसे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल पूछा गया। गौरतलब है कि ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में थे और उनके सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। ऐसे में उनकी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, उर्वशी ने उन्हें "हमारे देश की शान" कहते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
रिपोर्टर के सवाल पर उर्वशी का जवाब हुआ वायरल
पपराजी के साथ बातचीत के दौरान, जब रिपोर्टर ने उर्वशी से ऋषभ पंत की नई रिकवरी वाली तस्वीर के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती की कौन सी तस्वीर की बात हो रही है और उन्होंने कोई तस्वीर नहीं देखी है। उन्होंने पूछा, "कौनसी फोटो?" इसके बाद तुरंत उर्वशी ने पंत को अपना समर्थन देते हुए कहा कि "वह हमारे देश की शान हैं।"
इसके बाद कैमरापर्सन ने उनके मुंह से कुछ निकलवाने के लिए कहा कि ऋषभ पंत के साथ हमारी दुआएं हैं तो उर्वशी ने भी जवाब दिया, "हमारी भी"। उर्वशी लाल ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थी।
आइए देखें वह वायरल वीडियो
#UrvashiRautela Hamare to dua
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 17, 2023
#Rishabhpant ke sath hai ❤️🙏 @viralbhayani77pic.twitter.com/fp5GfkjMJ2
ऋषभ पंत और उर्वशी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद
जब पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और उनके लिगमेंट की सर्जरी सफल हुई थी। तब बीच में ऐसा लगा था कि अब उर्वशी पंत के पीछे नहीं पड़ेंगी लेकिन यह सब एक ढोंग था। उर्वशी रौतेला अभी तक ऋषभ पंत को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी और सोशल मीडिया पोस्ट करती रहती हैं।
ऋषभ पंत के चक्कर में अस्पताल पहुंच गई थी उर्वशी
उन्होंने अपनी स्टोरी में कोकिलाबेन अस्पताल की एक तस्वीर पोस्ट की जिसका कैप्शन था ‘प्रार्थना’। गौरतलब है कि यह वही अस्पताल है जहां ऋषभ पंत को स्थानांतरित किया गया था। सोशल मीडिया पर इस तरह के स्टोरी और पोस्ट से यह तो बिल्कुल साफ है कि अभिनेत्री फैंस का ध्यान आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)