/sky247-hindi/media/post_attachments/DVeYslJw6A1ELVPXjnSl.jpg)
केएल राहुल
World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए किसी सोने से कम नहीं हैं. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में केएल राहुल ने चेन्नई की मुश्किल पिच पर भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 97 रन बनाकर मैच में जीत दिलाई। लेकिन पिछले दिनों ज्यादातर समय केएल राहुल को अपने फैंस के गुस्से और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. दावे के मुताबिक खराब प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद केएल राहुल की लगातार आलोचना होती रही.
मैच विनर केएल राहुल की कहानी:
मई 2023 में आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण केएल राहुल को कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। अपनी चोट की समस्या से उबरने के बाद राहुल ने पिछले महीने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान टीम में वापसी की. राहुल एशिया कप टूर्नामेंट में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बने. इन सबके बाद राहुल ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। 'स्टार स्पोर्ट्स' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों को याद किया. लोग हर मैच और स्थिति में मेरे प्रदर्शन पर टिप्पणी कर रहे थे। यह भी एक ख़राब टिप्पणी है. मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा है. प्रदर्शन अच्छा होने पर भी लोगों के बुरे शब्द सुनने को मिले। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन स्थितियों में यह बहुत दर्दनाक था।
"यह दर्द बहुत अजीब है" :
मैं चोट के दर्द और ठीक होने की प्रक्रिया को जानता हूं। राहुल ने कहा, ''मैं आईपीएल के दौरान घायल हो गया था इसलिए मुझे चार से पांच महीने बाहर रहना पड़ा।'' साथ ही ऐसे में क्या उनका वर्ल्ड कप में खेलना संभव होगा और क्या टीम उनका चयन करेगी ये चिंता भी राहुल को काफी सताती है. राहुल का कहना है कि यह बहुत कठिन समय है। यह
केएल राहुल का प्रदर्शन:
31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली . इसके परिणामस्वरूप घरेलू टीम छह विकेट से जीत गई। राहुल मामूली चोट के कारण एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। बाद में राहुल ने तीन पारियों में 84.50 की औसत और 89.41 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए। इसमें शतक भी शामिल है.