in

संजू सैमसन के साथ 3 बल्लेबाजों के करियर खत्म करने की प्लानिंग है! चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

स्टिंग ऑपरेशन में यह भी खुलासा हुआ है कि गांगुली और कोहली के बीच अहंकार की समस्या थी

CHETAN SHARMA SANJU SAMSON चेतन शर्मा संजू सैमसन
CHETAN SHARMA SANJU SAMSON चेतन शर्मा संजू सैमसन

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चयन मामलों का खुलासा करने के बाद विवादों में फंस गए हैं। इस खुलासे के बाद फैंस और इंडियन क्रिकेट बोर्ड दोनों बड़े सदमे में हैं। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड के कुछ टॉप सूत्रों की तरफ से संकेत आ रहे हैं कि चेतन शर्मा को अपना पद गंवाना लगभग तय है। इस बारे में इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह जल्द ही फैसले की घोषणा करेंगे।

चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने मलयाली क्रिकेटर संजू सैमसन के भविष्य को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने ईशान किशन और शुभमन गिल के दोहरे शतक और अच्छी फॉर्म संजू सैमसन सहित खिलाड़ियों के लिए खतरा बताया है। चेतन शर्मा ने कहा कि संजू, केएल राहुल और शिखर धवन का करियर खतरे में है।

संजू सैमसन के करियर को बर्बाद करने की प्लानिंग!

संजू सैमसन के फैन्स के खिलाफ चेतन शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। चेतन शर्मा ने कहा कि अगर संजू को टीम में शामिल नहीं किया गया तो लोग झुंड की तरह ट्विटर पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ हो जाएंगे। टीम चयन से जुड़े राज के खुलासे से इंडियन क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है। चेतन शर्मा ने बताया कि वे टीम में तीन विकेटकीपर कैसे ले सकते हैं।

चेतन शर्मा ने खुलासा किया कि शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा को टी-20 में आराम दिया गया था और हार्दिक पांड्या जल्द ही तीनों फॉर्मेट के कप्तान होंगे।

स्टिंग ऑपरेशन में यह भी खुलासा हुआ है कि गांगुली और कोहली के बीच अहंकार की समस्या थी और इस वजह से कोहली को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी। गांगुली को रोहित में कोई दिलचस्पी नहीं थी। चेतन शर्मा ने कहा कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या अक्सर उनके घर आते हैं और फोन पर भी उनका पक्ष लेने की कोशिश करते हैं। चेतन शर्मा ने यह भी कहा कि कई खिलाड़ी 80 से 85% फिट होने के बावजूद क्रिकेट में वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं।

Champions League: बायर्न म्यूनिख के खिलाफ पीएसजी के 1-0 से हार के बाद मेसी-नेमार-एम्बाप्पे का साथ खेलना अंसभव, पत्रकार ने किया दावा

‘इतना घुस के देखने से कुछ नहीं होना है’, दिल्ली पिच का मुआयना करने पहुंचे स्टीव स्मिथ तो फैन्स ने किया ट्रोल