'एक ही किंग है', कोहली की 'विराट' पारी के बाद फैन्स ने कुछ इस तरह 'बादशाह बाबर' वाले पोस्ट पर दी प्रतिक्रियाएं

भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'एक ही किंग है', कोहली की 'विराट' पारी के बाद फैन्स ने कुछ इस तरह 'बादशाह बाबर' वाले पोस्ट पर दी प्रतिक्रियाएं

क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता हर कोई जानता है। पिछली बार दोनों टीमें एशिया कप 2022 में भिड़ी थीं, लेकिन 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। जहां भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

जीत के बाद क्रिकेट संचालन संस्था ने शेयर की कोहली की तस्वीर

Advertisment

मुकाबले से पहले क्रिकेट संचालन संस्था ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्हें बादशाह बताया गया था। हालांकि, भारत के मुकाबला जीतने के बाद क्रिकेट संचालन संस्था ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर विराट कोहली की भी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'द किंग इज बैक'।

सोशल मीडिया पर दोनों पोस्ट देखने के बाद भारतीय फैन्स ने क्रिकेट संचालन संस्था को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने 'बादशाह बाबर' के बारे में कई मजेदार मीम्स शेयर किए। इसके अलावा फैन्स ने कहा कि क्रिकेट का केवल एक किंग है और वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

रोमांचक रहा भारत-पाक मुकाबला

इसके अलावा मैच की बात करें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई उसने 31 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, चेज मास्टर विराट कोहली ने कमान संभाली और उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली। उनके इस पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट से यादगार जीत दर्ज की।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Virat Kohli Cricket News Pakistan Babar Azam T20 World Cup