WTC फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, वेस्टइंडीज खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी कर सकता है यह धाकड़ ऑलराउंडर

अगले हफ्ते वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा, जिसमें टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC Points Table 2023-25

7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली 209 की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम अगले WTC चक्र (2023-25) की शुरुआत जुलाई महीने में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। लेकिन इन सबके बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम में बड़े बदलवा किए जा सकते हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक की हो सकती है वापसी

Advertisment

भारतीय टीम पिछले चार सालों में दो बार लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बावजूद एक भी  खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार भारतीय टीम चोट के चलते कई प्रमुख खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में फाइनल खेलने उतरी थी। मगर तैयारी के अभाव के कारण टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब भारतीय टीम का फोकस अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर होगा, जिसकी तैयारी भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से शुरु करेगी।

गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड अगले हफ्ते वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। जिसमें टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शामिल कई खिलाड़ियों की जगह नए विकल्पों को आजमाने की सोच रहा है।

WTC 2023 फाइनल में हार के बाद भारतीय चयनकर्ताओं की नजर टीम में पुराने खिलाड़ियों को हटाकर नए खिलाड़ियों को शामिल करने पर है। इन पुराने खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा से लेकर उमेश यादव तक के नाम शामिल हैं।

Advertisment

वहीं WTC फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा था कि,  "अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा, मैं अपनी जगह बनाऊंगा और फिर वापस आऊंगा।  ईमानदारी से बताऊं तो मैं तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा या वर्ल्ड  टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल या भविष्य के किसी भी टेस्ट मैच में तब तक नहीं खेलूंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अपनी मेहनत से पाया है।" बता दें कि हार्दिक ने आखिरी बार टेस्ट मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला था।

Test cricket Cricket News Hardik Pandya West Indies