Advertisment

झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा स्टैन्ड, जानें किस स्टेडियम को चुना गया?

झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड महिला के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद शनिवार (26 सितंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jhulan Goswami

Jhulan Goswami ( Image Credit: Twitter)

झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद शनिवार (26 सितंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक श्रृंखला जीती और टीम को 3-0 से सीरीज जीताकर सीनियर और महान गेंदबाज गोस्वामी को यादगार विदाई दी।

Advertisment

गोस्वामी ने तीसरे वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने स्पैल में दो विकेट लिए। इस विकेट के साथ ही उन्होंने अपने करियर में 255 विकेट हासिल किए। बता दें कि झूलन महिला एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

गोस्वामी पश्चिम बंगाल के चकदा नाम के एक छोटे से शहर की रहने वाली हैं और वह क्रिकेट में दो दशकों से अधिक समय तक देश के लिए खेल रही हैं। उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि के कारण, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) कोलकाता ने  ईडन गार्डन में उनके नाम पर एक स्टैंड का नामकरण करके उन्हें सम्मानित करने की योजना बनाई है।

हम उनके लिए कुछ विशेष करने की योजना बना रहे हैं: कैब अध्यक्ष

Advertisment

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने खुलासा किया कि ईडन गार्डन्स में झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की योजना बनाई गई है और उन्होंने झूलन को लीजेंड कहा है। उन्होंने गोस्वामी को महिला इंडियन टी-20 लीग  में भाग लेते देखने की अपनी इच्छा जताई है, जो अगले साल से शुरू होने वाला है।

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बताया, “हम ईडन गार्डन्स में झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की योजना बना रहे हैं। वह एक विशेष क्रिकेटर हैं। हम आवश्यक अनुमति के लिए सेना से संपर्क करेंगे। हम वार्षिक दिवस पर उनके लिए एक विशेष सम्मान देने की भी योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, "सीएबी में हम महिला क्रिकेट को समान महत्व देते हैं और इसलिए हम कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को आगे बढ़ते देखते हैं। वे सभी खिलाड़ी निश्चित रूप से झूलन की उपलब्धियों से प्रेरित हैं। हालांकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन हम उन्हें महिला इंडियन टी-20 लीग में खेलते देखना चाहेंगे।"

Cricket News India General News Jhulan Goswami