IPL 2023 (LSG vs SRH) का 10वां मुकाबला आज शुक्रवार 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। आज हैदराबाद लखनऊ को उनके होम टाउन में हराने के लिए पूरी कोशिश करेगी। बता दें कि सभी टीमों ने लीग में एक-एक मैच खेल लिए हैं। हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, लखनऊ की टीम को पहले मुकाबले में जीत मिली और उन्होंने दूसस्ता मैच चेन्नई के सामने हरा।
अब जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो यह देखना बेहद ही रोमांचक होगा की क्या हैदराबाद अपनी दूसरी जीत हासिल करने के लिए लखनऊ को पराजित कर पाएगी?
LSG vs SRH किस टीम की होगी जीत?
बात करें दोनों टीमों की तो बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में दोनों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। LSG के पास केएल राहुल, काईल मेयर्स, निकोलस पूरन जैसे पॉवरहिटर शामिल हैं। तो वहीं, हैदराबाद की टीम में उनके कप्तान एडन मार्कम की वापसी हो रही है जिन्होंने हाल ही में SA20 लीग के पहले सीजन में ही टीम को चैंपियन बनाया। वहीं, मार्कम देश के लिए सीरीज खेलकर आ रहे हैं जिसमें वह काफी फॉर्म में थे। दोनों टीम के बल्लेबाज बड़े रन बनाने में सक्षम हैं। फिलहाल हैदराबाद को वह टच ढूँढने की जरूरत है क्योंकि उनके सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर नजर घुमाये तो दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि किस टीम के पास ज्यादा स्ट्रेंगथ है। अगर बात करें जीत की तो शायद आज SRH इस मुकाबले में आपको हैरान करके दिखाए। क्योंकि टीम के कप्तान एडन मार्कम आज अपने खिलाड़ियों का भरपूर इस्तेमाल करने वाले हैं।
LSG vs SRH : आइए जानें वह 5 बल्लेबाज और ऑल राउंडर जो इस मैच में ज्यादा रन बनाएंगे
- एडेन मार्कम
- हैरी ब्रूक
- निकोलस पूरन
- दीपक हुड्डा
- मार्कस स्टोइनिस
LSG vs SRH : आइए जानें वह 3 गेंदबाज जो इस मैच में ज्यादा विकेट लेंगे
- उमरान मलिक
- मार्क वुड
- भुवनेश्वर कुमार
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन हैदराबाद के खिलाफ 10वें मैच के लिए
- केएल राहुल (कप्तान)
- काइल मेयर्स
- दीपक हुड्डा
- क्रुणाल पांड्या
- मार्कस स्टोइनिस
- निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
- कृष्णप्पा गौतम
- मार्क वुड
- रवि बिश्नोई
- यश ठाकुर
- आवेश खान
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन लखनऊ के खिलाफ 10वें मैच के लिए
- मयंक अग्रवाल
- अभिषेक शर्मा
- राहुल त्रिपाठी
- हैरी ब्रूक
- वाशिंगटन सुंदर
- एडन मार्कम (कप्तान)
- उमरान मलिक
- आदिल राशिद
- भुवनेश्वर कुमार
- टी नटराजन
- फजलहक फारूकी