Royal Challengers Banglore (RCB) vs Kolkata Knight Riders (KKR) : आईपीएल 2023 (IPL) में आज 6 अप्रैल को RCB और KKR एक दूसरे के आमने सामने होगी। RCB ने अपने पहले मैच में मुंबई को बुरी तरह हराकर शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी तो वहीं, कोलकाता को खराब मौसम के कारण पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में RCBvsKKR के बीच यह मुकाबला आज देखने लायक होने वाला है। बता दें कि यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एडेन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाना है।
IPL 2023, RCB vs KKR : दोनों में से कौन सी टीम है ज्यादा ताकतवर?
बात करें दोनों टीमों की तो बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में दोनों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। RCB के पास विराट कोहली, फाफ डूप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिकऔर माइकल ब्रेसवेल जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए बड़े रन बनाने में सक्षम हैं। फिलहाल कोलकाता को वह टच ढूँढने की जरूरत है क्योंकि उनका सीजन का शुरुआत अच्छा नहीं रहा है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर नजर घुमाये तो दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि किस टीम के पास ज्यादा स्ट्रेंगथ है। अगर बात करें जीत की तो शायद आज RCB इस मुकाबले में आपको हैरान करके दिखाए।
RCB vs KKR : आइए जानें वह 5 बल्लेबाज और ऑल राउंडर जो इस मैच में ज्यादा रन बनाएंगे
- विराट कोहली
- फाफ डुप्लेसिस
- ग्लेन मैक्सवेल
- सुनील नारायण
- आंद्रे रसल
RCB vs KKR : आइए जानें वह 3 गेंदबाज जो इस मैच में ज्यादा विकेट लेंगे
- मोहम्मद सिराज
- उमेश यादव
- हर्षल पटेल
RCB vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स
विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
ग्लेन मैक्सवेल
माइकल ब्रेसवेल
शाहबाज़ अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
कर्ण शर्मा
हर्षल पटेल
आकाश दीप
रीस टॉपली
मोहम्मद सिराज
RCB vs KKR : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रहमानुल्लाह गुरबाज
मनदीप सिंह
नितीश राणा (कप्तान)
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
सुनील नरायन
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
टिम साउदी
अनुकूल रॉय
वरुण चक्रवर्ती