Delhi vs Gujarat: इंडियन टी-20 लीग 2023 में आज 4 मार्च को दिल्ली और गुजरात आपस में भिड़ेंगी। एक ओर जहां हार्दिक पांडया की गुजरात अपना पहला मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेगी और जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी तो वहीं, डेविड वॉर्नर की दिल्ली अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। बता दें कि यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।
Delhi vs Gujarat: दोनों में से कौन सी टीम है ताकतवर?
बात करें दोनों टीमों की तो बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में दोनों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, राईली रूसो और रॉवमेन पॉवेल जैसे बल्लेबाज हैं जो छक्के-चौकों से नीचे बात नहीं करते। हालांकि, अपनी शुरुआती मैच में दिल्ली की यह धाकड़ टॉप ऑर्डर लाइन अप लखनऊ के मार्क वुड के सामने ध्वस्त हो गई थी। लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी के साथ धमाकेदार वापसी करने के फिराक में होंगे।
वहीं, पांडया की गुजरात पर नजर डालें तो ऋद्धिमान साहा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल फॉर्म में हैं। इसके बाद टीम के पास साई सुदर्शन, हार्दिक पांडया राशिद खान और राहुल तेवतिया जैसी बल्लेबाजी लाइन अप है जो उन्हें डेप्थ प्रदान करती है। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को ध्यान में रखें बल्लेबाजी में दोनों टीमें बराबर ही हैं।
गेंदबाजी में भी दोनों का पलड़ा एक समान ही है। ऐसे में गुजरात के जीतने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि पहले मैच में उनके बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया था तो वहीं, दिल्ली के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते दिखे थे।
Delhi vs Gujarat : आइए जानें वह 5 बल्लेबाज और ऑल राउंडर जो इस मैच में ज्यादा रन बनाएंगे
- शुभमन गिल
- राशिद खान
- मिचेल मार्श
- पृथ्वी शॉ
- रिली रोसो
Delhi vs Gujarat : आइए जानें वह 3 गेंदबाज जो इस मैच में ज्यादा विकेट लेंगे
- जोशुआ लिटिल
- खलील अहमद
- मोहम्मद शमी
आइए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
दिल्ली
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार