Advertisment

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के प्यार में गिरा यह युवा भारतीय बल्लेबाज!

रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में KKR को 29 रन चाहिए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SUHANA KHAN

अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की रोमांचक जीत और आईपीएल 2023 मैच के अंतिम ओवर में शानदार 5 लगातार छक्कों के लिए क्रिकेटर रिंकू सिंह की सराहना की है। सुहाना ने इंस्टाग्राम पर रिंकू सिंह की स्टोरी शेयर की है जिसमें उनकी तस्वीर है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "Unreal"

इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी कोलकाता के इस स्टार बल्लेबाज को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।

आइए देखें सुहाना खान और अनन्या पांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी

publive-image

publive-image

 

रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर KKR को दिलाई अविश्वसनीय जीत

Advertisment

आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने जीत हासिल करते हुए गुजरात की आईपीएल 2023 की जीत की स्ट्रीक को तोड़ दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का यह मुकाबला लीग के अब तक के मुकाबले से बेहद ही रोमांचक रहा। KKR की जीत के पीछे कई खिलाड़ियों का हाथ था लेकिन रिंकू सिंह ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने मैच को आखिरी ओवर में पूरा का पूरा अपने तरह खिंच लिया और गुजरात के 200 से अधिक के टारगेट और राशिद खान के हैट्रिक पर पानी फेर दिया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में KKR को 29 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी। इसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर KKR को जीत दिला दी। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली।

Advertisment

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में KKR की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। गुजरात टाइटंस की तरफ इस मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान ने हैट्रिक ली, लेकिन उनकी हैट्रिक के बाद भी टीम जीत नहीं सकी।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Rinku Singh