यह 3 एक्टर हैं विराट कोहली के हूबहू, खुद अनुष्का भी नहीं पहचान सकती....

विराट कोहली भारत के स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने काबिलियत और कमाल की बल्लेबाजी से पूरे विश्व में अपनी पहचा

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली VIRAT KOHLI LOOKALIKE

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने काबिलियत और कमाल की बल्लेबाजी से पूरे विश्व में अपनी पहचान छोड़ी है। 34 वर्षीय कोहली ने खुद को अब तक के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार किया है। आज के समय के हिसाब से माने तो कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि ब्रांड हैं।

Advertisment

विराट कोहली का फैन बेस सिर्फ क्रिकेट में नहीं बल्कि फिल्म जगत में भी काफी है। कई अभिनेता और अभिनेत्री उन्हें फॉलो करते हैं और उनके बड़े फैन हैं। कई अभिनेताओं ने यह भी दावा किया है कि वह विराट कोहली जैसे दिखते हैं।

ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 अभिनेताओं के बारे में बात करेंगे जो हूबहू विराट कोहली की तरह दिखते हैं।

# राम चरण

विराट कोहली राम चरण

तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेता राम चरण ने हाल ही में RRR मूवी की थी जिसके गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि राम चरण की लोकप्रियता काफी हद्द तक है और उनका बहुत बड़ा फैन बेस है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली की BIOPIC में लीड रोल करने के इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि वह कोई भी स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करेंगे तो वह विराट कोहली की BIOPIC होनी चाहिए।

Advertisment

# केविट सेटिन गनर

Virat Kohli Lookalikes:

तुर्की के अभिनेता और निर्माता केविट सेटिन गनर की शक्ल विराट कोहली से मिलती है। उन्होंने दिरीलिस इर्तुग्रुल में अपने काम को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी।

# यश पुरोहित- विराट कोहली

Yash Purohit - Celebrity Style in TVF Couples Temporary Roommates TVF  Couples, 2019 from Tvf Couples Temporary Roommates. | Charmboard

यूट्यूब और डिजिटल कंटेन्ट में TVF एक बहुत ही बड़ा और मशहूर ब्रांड है। उन्होंने PITCHERS, KOTA FACTORY, SIXERS, PANCHAYAT जैसे कई मशहूर शो बनाए हैं। इसके साथ हइओ वह 5-10 मिनट के छोटे-छोटे वीडियो भी बनाते हैं जो फैंस के बीच काफी  फेमस है।

उन्होंने क्रिकेट से रिलेटेड वीडियो का एक PLAYLIST बनाया है और स्टार खिलाड़ियों की कास्ट उनके प्रदर्शन के मामले में काफी प्रभावशाली हग है। पूर्व भारतीय कप्तान की भूमिका निभाने वाले यश पुरोहित भी अपने चेहरे की विशेषताओं के मामले में उनसे काफी मिलते-जुलते दिखते थे।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Virat Kohli Cricket News IND vs AUS