/sky247-hindi/media/post_banners/NqLF9HQ24UNdqc8aLqCQ.jpg)
Aaron Finch & Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)
टी-20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, टूर्नामेंट के आठवें संस्करण के समापन के बाद टीमों में कई बदलाव देखें जा सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि इस प्रकार के बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के बाद टीमें कुछ बड़े फैसले लेती हैं।
कई बार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टीमों की नजर टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए टीम बनाने पर होती है। इसलिए, 2022 के टी-20 विश्व कप के बाद भी बदलाव हो सकते हैं। आइए हम उन तीन कप्तानों पर एक नजर डालें जो आगामी टूर्नामेंट के बाद अपनी कप्तानी छोड़ सकते हैं।
एरोन फिंच : ऑस्ट्रेलिया
Aaron Finch ( Image Credit: Twitter)ऑस्ट्रेलिया के सिनीयर बल्लेबाज फिंच ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वर्ल्ड कप के बाद वह टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं। फिंच लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसलिए, उनके पास ऐसा कोई कारण नहीं है कि उन्हें टी-20 में आगे खेलना चाहिए।
इसलिए, वह टूर्नामेंट के बाद अपने कप्तान के पद को छोड़ सकते हैं। खबर यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशासन सभी प्रारूपों में केवल एक कप्तान रखने पर विचार कर रहा है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल का टी-20 विश्व कप 2021 एरोन फिंच के नेतृत्व में जीता है।
रोहित शर्मा- इंडिया
Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)जब विराट कोहली ने कप्तान की भूमिका छोड़ दी थी तब 35 वर्षीय रोहित शर्मा को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। कई अटकलें थी की भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत की टी-20 कप्तानी किसी भी युवा खिलाड़ी को दी जा सकती थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा जैसे अनुभवी क्रिकेटर पर भरोसा जताया क्योंकि टी-20 विश्व कप 2022 बहुत नजदीक थी।
हालाँकि, इस बात की संभावना बन रही है कि रोहित वर्ल्ड कप के बाद खुद को कप्तानी की भूमिका से हटा लेंगे। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या या सीनियर पेसर जसप्रीत बुमराह उनकी जगह टी-20 फॉर्मेट के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। बता दें कि रोहित का टी-20 फॉर्म भारतीय टीम के लिए फिलहाल चिंता का विषय है।
मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान
Mohammad Nabi ( Image Credit: Twitter)साल 2009 में डेब्यू करने के बाद अफगानिस्तान के वर्तमान कप्तान मोहम्मद नबी को 13 साल हो गए हैं और वह अभी 37 साल के हैं। मोहम्मद नबी भी लंबे समय से अफगान टीम की अगुवाई कर रहे हैं। वह आगामी टी-20 विश्व कप 2022 में टीम के लिए कप्तान के रूप में भी होंगे। लेकिन उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, नबी विश्व कप के अगले संस्करण के लिए अफगानिस्तान की टीम में फिट नहीं होंगे।
इसलिए, नबी से उम्मीद है कि वह किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप जाएंगे। नबी भी फिलहाल अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं इसलिए कप्तानी छोड़ने के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में भी सोच सकते हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)