भारत को पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 296 रन बनाये। जवाब में शिखर धवन और विराट कोहली के ठोस बल्लेबाजी से एक समय भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
इस प्रकार भारत के लिए वनडे सीरीज अब दांव पर है और उसे दूसरा वनडे हर हाल में जीतने के जरूरत है। हालांकि यह आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम बुधवार को खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हटाकर ही अगले मैच में सीरीज बराबर कर सकती है।
भारतीय दल में कई मजबूत खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। इसिलए आज हम 3 बदलावों पर एक नजर डालेंगे जो भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में करने चाहिए।
भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर हो शामिल
पिछले कुछ समय से 50 ओवर के प्रारूप में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन औसत रहा है। इसके अलावा वह पार्ल वनडे में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और विकेट लेने में भी सफल नहीं हुए। इसलिए दीपक चाहर गेंद को उनकी तरह स्विंग करवा सकते हैं और वह भुवनेश्वर कुमार की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा चाहर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस तरह वह बल्लेबाजी को और गहराई प्रदान कर सकते हैं।
अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मिले मौका
ऑलराउंडर की भूमिका के रूप में वेंकटेश अय्यर को पहले वनडे में शामिल किया गया, लेकिन उन्होंने मैच में एक भी ओवर नहीं फेंका। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने पिछले 12-15 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल भी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था।
प्लेइंग इलेवन में हो रुतुराज गायकवाड़
श्रेयस अय्यर ने अब तक बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया है और उनके नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने का भी कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वह एक ओपनर है न कि फिनिशर। दूसरी ओर केएल राहुल 2020 से वनडे मैचों में 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और कहने के लिए काफी सफल रहे हैं।
इसलिए भारतीय कप्तान को खुद को नंबर-5 पर डिमोट करना चाहिए और श्रेयस अय्यर की जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका देना चाहिए। महाराष्ट्र का सलामी बल्लेबाज हाल के दिनों में शानदार फॉर्म है। इस प्रकार गायकवाड़ को ओपनिंग करना और केएल राहुल का नंबर-5 पर बल्लेबाजी करना एक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।