टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के बाद तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेलेगा। हालाँकि, 22 जनवरी को, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने मैच से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए।
टीम इंडिया के सदस्यों ने यह कहा कि इस मंदिर यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करना था। बता दें कि इस दर्शन में टीम इंडिया ने बाबा महाकाल की भस्म आरती भी की। गौरतलब है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर, ऋषभ पंत 30 दिसंबर को भयानक सड़क दुर्घटना के दौरान घायल होने के बाद फिलहाल मुंबई अस्पताल में भर्ती हैं।
यहां देखें तस्वीर
Indian players - Surya, Kuldeep and Sundar visited the Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain. pic.twitter.com/WdkLjBp611
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2023
"ऋषभ पंत का टीम में वापस आना बेहद ही जरूरी"- सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। इसपर सूर्यकुमार यादव ने बयान देते हुए कहा कि, "हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच जीतनी की उम्मीद कर रहे हैं।"
टीम इंडिया के सदस्यों की पूजा करते हुए तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
ऋषभ पंत की हालत अभी कैसी?
रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत की लिगमेंट की सर्जरी हाल ही में सफल हुई है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को अस्पताल से 2 हफ्तों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद वह 2 महीने में रिहैब में जाएंगे।
ऋषभ पंत को लेकर फैंस जो दुआ कर रहे थे वह भगवान ने सुन ली है और वह जल्द ही फील्ड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी लिगमेंट की चोट जल्द रिकवर हो जाए और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार रहे जो शायद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।