IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं। IPL लीग के पहले सीजन से लेकर आखिरी सीजन तक, कई ऐसें खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया। लेकिन वक्त के साथ लोग उनको भूल गए। चलिए आज आपको मिलवाते है उन टॉप तीन खिलाड़ियों से जिन्होंने IPL में शुरुआत तो धमाकेदार की, लेकिन गुजरते समय के साथ लोग उनको भूल गए है।
आइए देखें वह 3 नाम
3. स्वप्निल असनोदकर
गोवा में जन्मे स्वप्निल असनोदकर घरेलू मैचों में एक जाना पहचाना नाम था। 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 40.02 की औसत से असनोदकर ने 5883 रन बनाए थे साथ ही लिस्ट ए के 85 मैचों में 36.17 की औसत से 2858 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद असनोदकर को IPL के पहले सीजन में राजस्थान टीम में शामिल किया गया।
गोवा के इस क्रिकेटर ने राजस्थान के लिए 9 मैचों में 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन कुटे और राजस्थान को IPL का पहला टाइटल अपने नाम करने में मदद की। हालांकि इसके बात असनोदकर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। दूसरे सीजन में खेले गए 8 मैचों में केवल 98 रन ही बना पाए। खराब प्रदर्शन के चलते धीरे-धीरे टीमों ने इनसे दूरी बना ली। इसके बाद असनोदकर किसी IPL के मैच में नजर नहीं आए।
2. तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के स्टार ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का भी आईपीएल करियर इतना शानदार नहीं रहा, जितने शानदार बल्लेबाज दिलशान थे। दिलशान ने इंटरनेशल लेवल पर श्रीलंका की ओर से खेलते हुए 330 वनडे मैचों में 39.27 की औसत से 10,290 रन बनाए थे लेकिन IPL में उनका करियर ग्राफ ऐसा नहीं रहा।
IPL में दिलशान ने दिल्ली और बैंगलोर के लिए कुल 52 मैचों में 114.40 की स्ट्राइक रेट से 1153 रन बनाए। दिलशान आखिरी बार 2013 में IPL में नजर आए थे।
1. कोरी एंडरसन
क्राइस्टचर्च में जन्मे कोरी एंडरसन एक शानदार ऑलराउंडर रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए एंडरसन ने 31 टी-20 मैचों में 138.17 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए है। साथ ही 152 टी-20 मैचों में 2770 रन लूटाकर 36 विकेट लिए है। IPL में मुंबई ने एंडरसन को 2014 में खरीदा था। मुंबई के लिए एंडरसन ने खेले गए 12 मैचों में 265 रन बनाए।
एंडरसन की राजस्थान के खिलाफ खेली गए तूफ़ानी पारी सबको याद होगी। उस मैच में एंडरसन ने 44 बॉल में 95 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन गिरता ही चला गया।