रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 में भारत का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उस दिन विराट कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाकर तूफान खड़ा कर दिया था। लेकिन अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा अपने भविष्य को लेकर अहम फैसला लेंगे।
रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनने के लिए 3 खतरनाक खिलाड़ी पहले से ही कतार में हैं। रोहित शर्मा पर इस साल भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने का काफी दबाव है। अगर टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2023 विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीतती है, तो यह तय है कि ‘हिटमैन’ वनडे कप्तानी खो देंगे।
ऐसे में आइए देखें वह 3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की जगह लेंगे-
1. हार्दिक पांडया

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया वनडे कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्होंने अपनी लीडरशिप से सभी को अपना फैन बना लिया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव के अंदाज की झलक मिलती है। हार्दिक पाण्ड्य की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुकी है।