3 खिलाड़ी जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संभाल सकते हैं दिल्ली की कमान

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन मे तीन खिलाड़ी ऐसे जो है जो टीम को लीड कर सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कुछ समय पहले दिल्ली देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट हुआ है। इस एक्सीडेंट में पंत को काफी गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही कलाई और दाएं हाथ के पैर में लिगामेंट की भी समस्या भी हुई है।

Advertisment

वही पंत की हालत को लेकर ऋषिकेश एम्स के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग के प्रमुख डॉ उमर आजम का मानना है कि पंत को ठीक होने में कम से कम 3 से 6 महीने का वक्त लगेगा। अगर आजम की बात सही होती है तो वह इंडियन T20 लीग के 16वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

ऐसे में दिल्ली टीम की कमान कौन संभालेगा यह सवाल सबके सामने आने वाला है? आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऋषभ पंत के अनुपस्थिति में दिल्ली की कमान संभाल सकते हैं। तो कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं

1) मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की कमान संभालने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। गौरतलब है कि मार्श ने इंडियन T20 लीग 2022 में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisment

उन्होंने अब तक 29 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं अगर पंत सीजन शुरू होने से पहले ठीक नहीं होते हैं तो मार्श को दिल्ली की टीम कप्तानी सौंप सकती है।

2) मनीष पांडे

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे मनीष पांडे को इंडियन T20 खेलने का लंबा अनुभव है। वह तकरीबन 10 साल से भी अधिक समय से इस लीग में लगातार खेल रहे हैं। बता दें कि वह इस लीग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे।

वह वह पिछली बार लखनऊ की तरफ से खेले थे, तो 2023 की नीलामी में दिल्ली ने उन्हें 2.40 करोड़ में खरीद, अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं दिल्ली का मैनेजमेंट ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में मनीष पांडे को भी टीम की कमान सौंपने पर विचार कर सकता है।

Advertisment

3) पृथ्वी शॉ

23 साल के युवा राइट हैंड बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर भी दिल्ली का मैनेजमेंट भरोसा जता सकता है। क्योंकि जब उन्होंने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी थी तो उनकी उम्र भी 23 साल ही थी।

बता दें कि पृथ्वी अब तक टीम इंडिया के लिए पांच टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जबकि लीग के 63 मुकाबले में वह 1500 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा है। दूसरी तरफ अगर ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी नहीं करते हैं तो पृथ्वी शॉ पर मैनेजमेंट भरोसा दिखा सकती है।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News Manish Pandey Prithvi Shaw Mitchell Marsh Delhi Rishabh Pant