आयरलैंड दौरे के लिए इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
India cricket Team: (Image Source: Twitter)

India cricket Team: (Image Source: Twitter)

बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्टार बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की टीम में वापसी होगी। वहीं हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका मिला है।

Advertisment

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में बरकरार रखा गया है। इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर विचार नहीं किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो आयरलैंड दौरे से चूक गए।

1. शिखर धवन

शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड दोनों के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिससे साफ हो गया कि वह भारत की टी-20 योजना में नहीं है। धवन ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पिछले कुछ सीजन से लगातार रन बनाए हैं। हालांकि, युवाओं को तवज्जो देते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनमें दिलचस्पी लेना अब छोड़ दिया है।

Advertisment

2. राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया ने इंडियन टी20 लीग 2022 में अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने कुछ मैचों में अपनी टीम गुजरात को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैचों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए। हालांकि उनके खेल को लगातार भारतीय चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया।

3. मोहसिन खान

Advertisment

इस साल इंडियन टी-20 लीग की खोजों में से एक मोहसिन खान रहे। डेब्यू करने के बाद से वह लखनऊ के प्रमुख गेंदबाज बन गए। वह एक अलग एंगल और सतह से असामान्य उछाल प्राप्त करते हैं। पावरप्ले में उनके खिलाफ बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने टूर्नामेंट में कितनी शानदार गेंदबाजी की, इसका अंदाजा आप 5/97 के गेंदबाजी आंकड़े से लगा सकते हैं। उन्होंने कुल मिलाकर केवल 9 मैचों में 14.07 की औसत से 14 विकेट लिए।

T20-2022 Rahul Tewatia General News India Cricket News Ireland vs India 2023 Shikhar Dhawan Ireland