हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली गई। जिसमें शुरुआती दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
हालांकि आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। अपने 17 साल के शानदार अंततराष्ट्रीय करियर में स्टुअर्ट ब्रॉड 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के मात्र दूसरे तेज गेंदबाज बन गए है।
पहले स्थान पर उनके साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। वहीं ब्रॉड इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा चुके है। पूरी दुनिया में ब्रॉड अब पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
हालांकि ऐतिहासिक एशेज सीरीज के ओवल टेस्ट के बाद ब्रॉड के क्रिकेट को अलविदा कहने बाद से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इस बीच हम आपको बताते है ऐसे तीन इंग्लिश तेज गेंदबाजों के बारे में जो ब्रॉड की जगह लेने में सक्षम है।
1.ओली रॉबिन्सन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन आते है। हाल ही में खेली गई एशेज सीरीज में रॉबिन्सन ने तीन मैचों में 10 विकेट लिए, लेकिन हेडिंग्ले में पीठ की ऐंठन के कारण उन्हें बाकी दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
2.जोश टंग
इस टीम में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज जोश टंग आते है। हाल ही में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खेलते नजर आए टंग ने इससे पहले टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, और उसमें 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरे एशेज मुकाबले में 5 विकेट चटकाए थे।
3. सैम कुक
इस लिस्ट में तीसरे नंबर आते हैं युवा तेज गेंदबाज सैम कुक। एसेक्स के लिए खेलते हुए सैम कुक ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं युवा गेंदबाज की निरंतर शानदार प्रदर्शन और लंबाई के कारण दिग्ग्ज बल्लेबाज इयान बेल ने स्टुर्अट ब्रॉड की जगह लेने वाले खिलाड़ियों में चुना है।