in

इंग्लैंड टीम में Stuart Broad की जगह ले सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी; वैसी ही गति और घातक गेंदबाजी

एशेज के आखिरी टेस्ट के बाद Stuart Broad ने संन्यास ले लिया था।

Stuart Broad
Stuart Broad

हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली गई। जिसमें शुरुआती दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही।

हालांकि आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। अपने 17 साल के शानदार अंततराष्ट्रीय करियर में स्टुअर्ट ब्रॉड 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के मात्र दूसरे तेज गेंदबाज बन गए है।

पहले स्थान पर उनके साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। वहीं ब्रॉड इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा चुके है। पूरी दुनिया में ब्रॉड अब पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

हालांकि ऐतिहासिक एशेज सीरीज के ओवल टेस्ट के बाद ब्रॉड के क्रिकेट को अलविदा कहने बाद से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इस बीच हम आपको बताते है ऐसे तीन इंग्लिश तेज गेंदबाजों के बारे में जो ब्रॉड की जगह लेने में सक्षम है।

 

1.ओली रॉबिन्सन

Due to these tweets Ollie Robinson got suspend from International Cricket | अपने इन ट्वीट्स के चलते बैन हुए Ollie Robinson, बेहद खराब मानसिकता आई सामने | Hindi News,

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन आते है। हाल ही में खेली गई एशेज सीरीज में रॉबिन्सन ने तीन मैचों में 10 विकेट लिए, लेकिन हेडिंग्ले में पीठ की ऐंठन के कारण उन्हें बाकी दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया।

Australia

World Cup 2023 से पहले इस दिग्गज को बाहर फेंक Australia ने की बड़ी गलती, अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Sarfaraz Khan with his wife (Image Source: Twitter)

चयनकर्ताओं की अनदेखी से परेशान सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से गुपचुप रचाई शादी, फैंस बोले “चलो किसी ने तो…..”