बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में नहीं है रोहित शर्मा

Border Gavaskar Trophy 2023: भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

author-image
Manoj Kumar
New Update
Border Gavaskar Trophy 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: Border Gavaskar Trophy 2023: टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पहले करती थी इस भारतीय क्रिकेटर को प्यार!

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है तो वहीं, भारत ने अभी तक केवल पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 9 फरवरी से खेला जाएगा। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कौन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाएगा।

Advertisment

# 5. विराट कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान टी-20 और वनडे फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में वह अब भी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, आगामी सीरीज में उनके फॉर्म का आगाज हो सकता है।

# 4. शुभमन गिल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में आगामी सीरीज में उनसे और बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद है।

# 3. चेतेश्वर पुजारा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा अपने बुरे फॉर्म से उबर चुके हैं। उन्होंने  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 37 पारियों में 54.08 के औसत और 5 शतक के साथ 1893 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेस का काफी सामना किया है तो रन बनाना उनके लिए काफी आसान होगा।

Advertisment

# 2. स्टीव स्मिथ

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। हाल ही में उन्होंने BBL में शानदार फॉर्म दिखाया है।  उन्होंने भारतीय सरजमीं पर केवल 12 पारियों में 60 के औसत के साथ 3 शतकों की मदद से 660 रन बनाए हैं। वह भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान करने वाले हैं।

# 1. मार्नस लाबुशेन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज होने के नाते, हर किसी की निगाहें मार्नस लाबुशेन पर टिकी होंगी।  उन्होंने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 51.55 की औसत से 464 रन बनाए हैं और निश्चित रूप से वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत के लिए बड़ा खतरा हैं।

यहां देखें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 – टेस्ट सीरीज

क्रमांकतारीखमैच स्थान 
19 से 13 फरवरी तकपहला टेस्टनागपूर
217 से 21 फरवरी तकदूसरा टेस्टदिल्ली
31 से 5 मार्च तकतीसरा टेस्टधर्मशाला
49 से 13 मार्च तकचौथा टेस्टअहमदाबाद

Shubman Gill Cheteshwar Pujara Cricket News Marnus Labuschagne India Virat Kohli Steve Smith Australia Test cricket General News IND vs AUS India vs Australia 2023