/sky247-hindi/media/post_banners/8l68GSGkvhBBEFXpEApi.jpg)
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)
WTC FINAL भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 7 जून से 11 जून तक इंग्लैड के द ओवल मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) के फाइनल मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल इंग्लैड पहुंचकर पहले ही जमकर पसीना बहा रहे हैं। जून से शुरु होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी। दोनों टीमों को अब एक दूसरे की कमजोरी भांपने का अच्छा समय मिला है। अब बस उन्हें इंतेजार होगा की वह कब फील्ड में उतरें और एक दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाकर इस प्रतिष्ठित कप को उठाए।
टीम इंडिया और WTC FINAL ट्रॉफी के बीच पहाड़ बनकर खड़ा हुआ है ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि, यह दूसरी बार है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) के फाइनल में पहुंचा है। भारत ने साल 2021 में भी फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसने WTC के इस चक्र में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। इसलिए भारत के लिए फाइनल जीतकर खुद को दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम का खिताब हासिल करने का रास्ता थोड़ा मुश्किल भरा है।
एक चीज आपके दिमाग में जरूर आ रही होगी की यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद ही कठिन होने वाला है। ऐसे में कौन से वह खिलाड़ी होंगे तो WTC फाइनल में अपने टीम के लिए संकटमोचन बनेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो फाइनल में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
# WTC FINAL- मार्नस लाबुशेन
Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में इसलिए आते हैं क्योंकि उन्होंने WTC 2021-23 के चक्र में अब तक 19 टेस्ट मैचों में 1509 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ WTC चक्र की शानदार शुरुआत की थी, उन्होंने एशेज में 335 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और साथ ही दो अर्द्धशतक शामिल थे।
पाकिस्तान में उनका बल्ला शांत रहा लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने आग बरसाए जिसमें तीन मैचों में एक दोहरा शतक और तीन शतक शामिल था।
लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने नाम एक रिकार्ड हासिल किया था। वह एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और एक शतक (204 और 104 *) दर्ज करने वाले टेस्ट क्रिकेट में केवल आठवें खिलाड़ी बन गए। ऐसे में फाइनल में भी उनका बल्ला जरूर चलेगा और भारतीय गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए मजबूत रणनीति बनाने की जरूरत होगी।
# स्टीव स्मिथ
Steve Smith ( Image Credit: Twitter)
विश्व क्रिकेट के दो दिग्गज भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC 2021-23 फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने जा रहे हैं। सभी की निगाहें स्टीव स्मिथ पर होंगी, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। स्टीव स्मिथ 7 पारियों में मात्र 145 रन बनाने में सफल रहे थे।
स्टीव स्मिथ ने हालांकि आखिरी में टीम का नेतृत्व करते हुए अच्छा काम किया। उनकी कप्तानी में टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीता था और आखिरी मैच ड्रा हुआ था। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या इस बार स्टीव स्मिथ बल्ले से वो प्रदर्शन दिखाएंगे जिसके लिए वह जानें जाते हैं।
# अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाजी करने के बाद अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। रहाणे खराब फॉर्म के कारण करीब डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे। लेकिन उन्होंने इस साल घरेलू सीजन में काबिले तारीफ प्रदर्शन किया। इसलिए उन्हें इसका तोहफा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी के रूप में मिला है।
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने रहाणे की कप्तानी में वो कारनामा किया था, जो पिछले 35 सालों से कोई नहीं कर पाया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले गाबा में मात दी थी। कप्तान विराट कोहली के गैर-मौजूदगी में रहाणे टीम की कमान संभाल रहे थे। बाद में रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अफ्रीका के खिलाफ टीम से निकाल दिया गया था। अब उनके पास वो मौका है और हमें यह देखना है कि वह खुद को कैसे साबित करते हैं।
# शुभमन गिल
Shubman Gill
टीम इंडिया के युवा और उभरते खिलाड़ी शुभमन गिल फिलहाल सबकी आंखों के तारे बने हुए हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए लगातार 2 शतक जड़े हैं। इस पूरे सीजन में गिल ने 3 शतक जड़ा है जो यह दर्शाता है कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम का भविष्य है।
शुभमन गिल ने सिर्फ टी-20 नहीं बल्कि वनडे, और टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना दम दिखाया और बड़े-बड़े गेंदबाजों के लिए वह सर का दर्द बन चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया और पूरे भारतीय फैंस को उनसे काफी उम्मीद है, अब बस सबको फाइनल में उनके प्रदर्शन का इंतेजार है।
# विराट कोहली
Virat Kohli: (Image Source: Twitter)
एक खिलाड़ी जिसके बारे में सब बात करते हैं वह विराट कोहली हैं। कोहली 3 साल के अंतराल के बाद टी-20 और वनडे फॉर्मेट में अपना खोया फॉर्म हासिल कर चुके हैं और तब से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। हालांकि, टेस्ट फॉर्मेट में उनका फॉर्म अभी भी वापस नहीं आया है।
लेकिन हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में कोहली बैंगलोर के लिए सबसे प्रमुख बल्लेबाज थे। उन्होंने लगातार बैंगलोर के लिए दो शतक लगाए हैं और यह आगाज कर दिया है की टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला बोलने वाला है। ऐसे में भारत का पलड़ा बेहद ही भारी लग रहा है और कोहली वह टर्निंग पॉइंट हो सकते हैं।