Advertisment

ITL के यह 5 चहेते खिलाड़ी, नहीं होंगे अपने पहले मैच में शामिल; जानें क्यों?

मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 4 बार की विजेता टीम चेन्नई और गत चैंपियन गुजरात के बीच खेला जाना है। मुकाबले से...

author-image
Manoj Kumar
New Update
डेविड मिलर

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत आज से हो रही है। मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 4 बार की विजेता टीम चेन्नई और गत चैंपियन गुजरात के बीच खेला जाना है। मुकाबले से 1 घंटे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें अरिजित सिंह और रश्मिका मंदाना हिस्सा लेंगी।

Advertisment

सभी दस टीमों के पास बेहद मजबूत स्क्वाड हैं जिनमें दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। हालाँकि, अधिकांश टीमें अभी भी कमजोर हैं। क्योंकि खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से शुरुआती मुकाबले में भाग लेने से चूक जाएंगे-

आइए देखें वह 5 नाम-

# जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood Josh Hazlewood ( Image Credit: Twitter)

जोश हेजलवुड को इंडियन टी-20 लीग 2023 के शुरुआती चरण से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह एक एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं जिसने उन्हें कुछ समय के लिए बाहर रखा है। हेजलवुड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज में जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की योजनाओं का एक अभिन्न हिस्सा है। इसलिए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके उपचार में सक्रिय रूप से शामिल है।

# डेविड मिलर

Hardik Pandya & David Miller (Photo Source: Instagram)

Hardik Pandya & David Miller (Photo Source: Instagram)

Advertisment

डेविड मिलर ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में बिल्कुल धुआंधार बल्लेबाजी की थी, और उनके पारियों के योगदान की वजह से भी गुजरात को विजेता बनने का में मदद मिली थी। हालांकि, गत चैंपियन गुजरात के लिए मिलर का बाहर रहना किसी झटके से कम नहीं। मिलर पहले गेम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह इस समय राष्ट्रीय कर्तव्य पर हैं। वह दक्षिण अफ्रीकी दल का हिस्सा हैं जो एकदिवसीय श्रृंखला में नीदरलैंड का सामना करेगा।

# एडम मार्करम

publive-image PRETORIA, SOUTH AFRICA - MARCH 30: Aiden Markram of South Africa during the South Africa national cricket team training session at SuperSport Park on March 30, 2021 in Pretoria, South Africa. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

 हैदराबाद को अपने कप्तान ऐडन मार्कराम की कमी खलेगी, क्योंकि वह भी मिलर की तरह, दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा है, जो डच के खिलाफ खेल रहे हैम। उनकी अनुपस्थिति में, अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की कप्तानी संभालेंगे।

Advertisment

# कगिसो रबाड़ा

publive-image

पंजाब किंग्स, इस बार अपने ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करना चाह रही है। लेकिन उनके लिए मुसीबत यह है कि उन्होंने जिस गेंदबाज को 9.25 करोड़ देकर अपने खेमे में शामिल किया वह भी नैशनल ड्यूटी पर है। कगिसो रबाडा प्रोटियाज और नीदरलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का भी हिस्सा हैं और इसलिए कोलकाता के खिलाफ टीम के पहले गेम को खेलने में नाकाम रहेंगे।

# क्विंटन डी कॉक

Quinton de Kock (Image Credit: Twitter) Quinton de Kock (Image Credit: Twitter)

क्विंटन डी कॉक जो केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ का हिस्सा हैं, वह डच के खिलाफ वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का भी हिस्सा हैं और इस तरह वह भी इंडियन टी-20 लीग 2023 के शुरुआती मुकाबले में खेलने से चूक जाएंगे। डी कॉक पिछले साल लखनऊ के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे और उनके प्रदर्शन ने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसलिए, फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से उन्हें मिस करने वाली है।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Lucknow