ODI World Cup 2023: इस साल के आखिर में खेले जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। हालांकि मेजबान के तौर पर टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार बताई जा रही है।
मगर भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक फिलहाल बैंगलोर स्थित एनसीए में रहकर रिहैब से गुजर रहे हैं। हालांकि बुमराह की वापसी आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में बतौर कप्तान हो चुकी है। इस बीच इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने वाले है। जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिहाज से भारतीय टीम मैनेजमेंट की योजनाओं में तो शामिल है लेकिन उनको वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है।
Cricketers not suitable for India’s final squad of ODI World Cup 2023
5.अर्शदीप सिंह :
इस लिस्ट में अगला नाम अर्शदीप सिंह का आता है। शुरुआत में अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को नचाने वाले अर्शदीप सिंह आखिरी ओवरों में गेंद से नियंत्रण खो देते है। जिसके चलते आखिरी के ओवरों में उनेकी जमकर धुनाई होने लगी है। इसके चलते इनको भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।