Advertisment

यह 5 भारतीय खिलाड़ी इस साल लेंगे क्रिकेट से संन्यास!

क्रिकेट का शेड्यूल काफी बीजी रहने वाला है। ऐसे में किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहना बेहद मुश्किल है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC FINAL virat kohli कोहली

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

साल 2022 सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक व्यस्त साल रहा। इस साल काफी क्रिकेट खेला गया और शायद ही कोई ऐसा समय रहा हो जब भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर न हों। साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के दौरे से हुई, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला थी। इसके बाद श्रीलंका भारत आया, उसके बाद एक लंबा इंडियन टी-20 लीग का सीजन, फिर इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट, फिर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले।

इसके बाद, भारत तीन ODI और पांच T20I के लिए वेस्टइंडीज गया, उसके बाद एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला, फिर 20-20 वर्ल्ड कप और अंत में, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दौरा। कोई केवल कल्पना कर सकता है कि साल 2022 में भारतीय खिलाड़ियों पर कितना काम का बोझ था।

मुरली विजय ने हाल ही में क्रिकेट से लिया है संन्यास

अब इस साल भी क्रिकेट का शेड्यूल काफी बीजी रहने वाला है। ऐसे में किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहना बेहद मुश्किल है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने भी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में आइए देखें वह 5 भारतीय खिलाड़ी जो इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

# 5 अमित मिश्रा

टीम मैनेजमेंट के खिलाफ छलका अमित मिश्रा का दर्द, कहा- हर बार मुझे ही निशाना  बनाया गया | Amit Mishra questions Indian Team management and Selectors  about receiving the axe repeatedly -

टीम इंडिया के गेंदबाज अमित मिश्रा 40 साल के हैं और काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Advertisment

# 4 पीयूष चावला

I Had Nothing To Lose: Piyush Chawla Recalls Castling Sachin Tendulkar As  16-Year Old | 16 साल की उम्र में जब पहली बार पीयूष चावला ने सचिन को की थी  गेंदबाजी, कहा-

पीयूष चावला साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चावला आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, लंबे समय से टीम से दूर रहने के बाद वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

 

Advertisment

# 3 करुण नायर

तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह -  Sports AajTak

करुण नायर ने साल 2016 में तिहरा शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा न रह पाने पर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

 

# 2 केदार जाधव

केदार जाधव परिवार, जीवनी, पत्नी, कैरियर, विकी, आयु, आँकड़े या अधिक | Kedar  Jadhav Family, Biography, Wife, Career, Wiki, Age, Stats or More in hindi |  हिंदीदेसी - Hindidesi.com

केदार जाधव टीम में अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी योगदान देते रहे, लेकिन वह पिछले लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए, ऐसा माना जा रहा है कि यह साल केदार जाधव के इंटरनेशनल करियर का आखिरी साल हो सकता है।

#1 दिनेश कार्तिक

IND Vs NZ T20I Dinesh Karthik Appeals For Change In Batting Order, This  Player Gets Chance At Number 3 NDTV Hindi NDTV India - IND Vs NZ: दिनेश  कार्तिक ने की बल्लेबाजी

दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उनका करियर काफी लंबा रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यह साल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो सकता है।
Cricket News India General News Dinesh Karthik