in

यह 5 भारतीय खिलाड़ी इस साल लेंगे क्रिकेट से संन्यास!

मुरली विजय ने हाल ही में क्रिकेट से लिया है संन्यास।

WTC FINAL
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

साल 2022 सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक व्यस्त साल रहा। इस साल काफी क्रिकेट खेला गया और शायद ही कोई ऐसा समय रहा हो जब भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर न हों। साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के दौरे से हुई, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला थी। इसके बाद श्रीलंका भारत आया, उसके बाद एक लंबा इंडियन टी-20 लीग का सीजन, फिर इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट, फिर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले।

इसके बाद, भारत तीन ODI और पांच T20I के लिए वेस्टइंडीज गया, उसके बाद एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला, फिर 20-20 वर्ल्ड कप और अंत में, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दौरा। कोई केवल कल्पना कर सकता है कि साल 2022 में भारतीय खिलाड़ियों पर कितना काम का बोझ था।

मुरली विजय ने हाल ही में क्रिकेट से लिया है संन्यास

अब इस साल भी क्रिकेट का शेड्यूल काफी बीजी रहने वाला है। ऐसे में किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहना बेहद मुश्किल है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने भी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में आइए देखें वह 5 भारतीय खिलाड़ी जो इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

# 5 अमित मिश्रा

टीम मैनेजमेंट के खिलाफ छलका अमित मिश्रा का दर्द, कहा- हर बार मुझे ही निशाना  बनाया गया | Amit Mishra questions Indian Team management and Selectors  about receiving the axe repeatedly -

टीम इंडिया के गेंदबाज अमित मिश्रा 40 साल के हैं और काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

BBL 2022-23 (Image Credit : Twitter)

BBL 2022-23 Challenger : माइकल नेसर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने ब्रिस्बेन हीट को दिलाई जीत, अब फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स होगी भिंड़त

randy orton रैंडी ऑर्टन

Randy Orton return: WWE में द वाइपर की इस दिन होगी वापसी?