10 best all-rounder players in the world: क्रिकेट में आज कल ऑल राउंडर खिलाड़ियों का काफी बोलबाला है। इसी के चलते आईपीएल 2023 में ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए गए थे। क्रिकेट में आपने वह आर्टिकल तो पढ़ें होंगे की वर्ल्ड के सबसे बेस्ट बल्लेबाज कौन हैं और कौन है सबसे बेहतरीन गेंदबाज।
आज इस आर्टिकल में हम आपको वर्ल्ड के टॉप 10 ऑल राउंडर (10 best all-rounder players in the world) के बारे में बताएंगे।
1. जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 55.37 की बल्लेबाजी औसत से 13,289 रन बनाए और 45 शतक लगाए। साथ ही उन्होंने 32.65 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 292 विकेट लिए हैं।
CricketEnglandNew ZealandIndiaSri LankaAustraliaWest IndiesPakistanBangladeshCricket NewsGeneral NewsShakib Al Hasan