आईपीएल (IPL) 2023 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने मुकबाले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पक्ष में गया क्योंकि दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में कोलकाता को 127 रनों पर ही रोक दिया।
हालांकि, इसके जवाब मे खुद दिल्ली ने 19.2 ओवर में जाकर लक्ष्य को हासिल किया और मात्र 4 विकेट से जीत दर्ज की।
दिल्ली ने आसान लक्ष्य को भी मुश्किल से किया हासिल
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम से फैंस को यह उम्मीद थी कि वह जल्दी इस मैच को खत्म करेगी और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करेगी। हालांकि, वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। दिल्ली ने आखिर ओवर में जाकर 128 रन बनाए और इस जीत को हासिल करने में उसने 6 विकेट खोए।
कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके जड़े, लेकिन एक भी छक्का नहीं लगाया। डेविड वॉर्नर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इस मैच में नहीं चला। उनके बाद केवल मनीष पांडे थे, जिन्होंने 21 रनों की पारी खेली और फिर अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए।
कोलकाता की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत बेहद ही खराब हुई और लिटन दास (4) के रूप में उसे पहला झटका लगा। इसके बाद पिछले मैच के स्टार रहे वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक छोर से कोलकाता के विकेट गिरते रहे, जबकि जेसन रॉय दूसरे छोर से पारी को संभालने का प्रयास करते रहे।
जेसन रॉय 15वें ओवर में आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। कोलकाता ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि पूरी टीम 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला
दिल्ली की पहली जीत पर फैंस का आया मजेदार रिएक्शन
Both teams were trying too hard to lose, in the end KKR won 😁
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) April 20, 2023
Mdrchd Liton Das robbed us of an amazing thriller
— 𝐒𝐀𝐌 (@Not_vitamin_bro) April 20, 2023
Tadap Tadap ke jeeta ek toh match 🤣🤣🤣
— ColtKshatriya (@KshatriyaColt) April 20, 2023
Gully level cricket from both teams🙇♂️, It was better if this game has been washout, torture stuff
— Aditya (@King_Kohli34) April 20, 2023
Ohh bhai DC took 116 balls to chase 128 😭😭🤣
— sᴀᴏᴏᴅ (@Kohlistiano) April 20, 2023
Das g maar gya
— Jenu💫 (@Jainish__7) April 20, 2023
Mandatory :😭 pic.twitter.com/qCMPUokoOA
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@Vinod96s) April 20, 2023
Mil gya bc W pic.twitter.com/DL0kPSVGKU
— yamraj (@darabsi13463487) April 20, 2023
Kkr giving 2 points to DC 🥲 pic.twitter.com/QQoH4bIyrO
— Kalyan Babu Draksharam (@KDrakshram) April 20, 2023