in

यूसुफ पठान समेत ये भारतीय खिलाड़ी ILT20 के पहले सीजन में मचाएंगे धमाल

इंटरनेशनल लीग टी-20 के पहले सीजन की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है।

इंटरनेशनल लीग टी-20 के पहले सीजन की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है। उद्घाटन मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारतीय फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस इंटरनेशनल लीग टी-20 में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक्टिव घरेलू और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा रखा है, फिर भी रिटायर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

ये भारतीय खिलाड़ी होंगे लीग का हिस्सा

टूर्नामेंट के पहले संस्करण में रॉबिन उथप्पा दुबई कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं पूर्व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान भी कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे।

इससे पहले दिसंबर 2022 के महीने में उथप्पा ने रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट में अपनी सक्रीयता को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं खुद को खेल का एक स्टूडेंट मानता हूं। इसलिए जब मैं दुनिया की अलग-अलग परिस्थितियों में जाऊंगा और खेलूंगा तो मैं केवल अपने ज्ञान और अनुभव और खेल के बारे में जानकारी को समृद्ध करूंगा।

उन्होंने ये भी कहा, ‘कल अगर मैं कोच बनना चाहू, तो जब मैं लड़कों के साथ बातचीत करूं तो मेरे पास स्टैंड लेने का अनुभव होना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि ये सभी अनुभव उसमें वैल्यू एड करेंगे।’

इंटरनेशनल लीग टी-20 की बात करें तो इसमें भाग लेने वाली छह टीमें अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वारियर्स हैं।

एक नजर डालिए सभी टीमों के स्क्वॉड पर:

अबू धाबी नाइट राइडर्स : सुनील नरायन (कप्तान), आंद्रे रसेल, कॉनर एस्टरहुइज़न, लाहिरू कुमारा, चरित असालंका, कॉलिन इनग्राम, अकील होसेन, पॉल स्टर्लिंग, ज़ावर फरीद, केनर लुईस, साबिर अली, अली खान, ब्रैंडन ग्लोवर, रवि रामपॉल, रेमन रीफर, फहद नवाज़, माथी उल्ला, धनंजय डी सिल्वा, मर्चेंट डी लेंग और ट्रैवीन मैथ्यू।

डिजर्ट वाइपर्स: वानिंदु हसरंगा, एलेक्स हेल्स, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, कॉलिन मुनरो (कप्तान), टाइमल मिल्स, मतीश पथिराना, शेरफेन रदरफोर्ड, रोहन मुस्तफा, शिराज अहमद, शेल्डन कॉटरेल, अली नसीर, एडम लिथ, दिनेश चांदीमल, बेनी हॉवेल, मार्क वाट, रुबेन ट्रम्पेलमैन, रौनक पैनोली, जेक लिंटॉट और गस एटकिंसन।

दुबई कैपिटल्स : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), दसुन शनाका, फैबियन एलेन, मुजीब उर रहमान, भानुका राजपक्षे, चामिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, सिकंदर रजा, हजरतुल्लाह जजई, चिराग सूरी, डेनियल लॉरेंस, जश गियानी, निरोशन डिकवेला, फ्रेड क्लासेन, जॉर्ज मुन्से, हजरत खान, राजा आकिफ उल्ला खान, जो रूट, रॉबिन उथप्पा, रवि बोपारा, यूसुफ पठान और ओली व्हाइट।

गल्फ जायंट्स: शिमरोन हेटमेयर, क्रिस जॉर्डन, जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस लिन, डोमिनिक ड्रेक्स, जेमी ओवरटन, लियाम एंड्रयू डॉसन, ओली पोप, अश्वंत वाल्थापा, सीपी रिजवान, संचित शर्मा, अयान खान, कैस अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, डेविड विजे, रेहान अहमद, टॉम बैंटन, टॉम हेल्म और गेरहार्ड इरास्मस।

एमआई अमीरात: ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, फजलहक फारूकी, निकोलस पूरन, इमरान ताहिर, विल स्मीड, जॉर्डन थॉम्पसन, जहीर खान पक्टेन, मुहम्मद वसीम, समित पटेल, जहूर खान, ब्रैडली वील, बास डी लीडे, आंद्रे फ्लेचर, नजीबुल्लाह जादरान, वृत्य अरविंद, बासिल हमीद, क्रेग ओवरटन, टॉम लैमोन्बी, लोर्कन टकर, डैनियल मूसले और मैककेनी क्लार्क।

शारजाह वारियर्स: मोइन अली (कप्तान), एविन लुईस, क्रिस वोक्स, मोहम्मद नबी, डेविड मलान, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस बेंजामिन, जो डेनली, रहमानुल्लाह गुरबाज, टॉम कोहलर-कैडमोर, कार्तिक मयप्पन, नवीन-उल-हक, मुहम्मद जुनैद, नूर अहमद, खान बिलाल, मार्क दियाल, अलीशान शराफू, मुहम्मद जावेद उल्लाह और जमाल टॉड।

रोहित शर्मा Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

‘डिलीवरी कितने महीने में होगी बच्चे की’ रोहित शर्मा की वायरल हो रही इस तस्वीर को देख फैंस क्यों कर रहें ट्रोल

WWE women Royal Rumble image source: twitter)

WWE Royal Rumble 2023: 3 महिला सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल जीत सकती हैं