/sky247-hindi/media/media_files/YM11t6zioea7ri9A2kc2.jpg)
These players, not Dhoni-Kohli, had participated in the Ram Mandir Pran Pratistha ceremony.
राम लला मूर्ति अयोध्या: अयोध्या में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर साइन नेहवाल जैसी कई महान हस्तियों ने हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद हुए समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विचार प्रकट किये.
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-22-at-7.14.55-PM.jpeg?w=830)
भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा तो आगे क्या होगा? मोदी ने ऐसा सवाल उठाया और कहा कि जो काम अगले एक हजार साल तक भारत को प्रभावित करेगा वो काम अभी करने की जरूरत है.
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-22-at-7.14.55-PM-1.jpeg?w=830)
प्रभु श्री राम प्रतिमा समर्पण समारोह में भाग लेने के लिए कई दादा-दादी और पूर्व-एथलीटों को आमंत्रित किया गया था। साथ ही आइए जानते हैं इस समारोह में कौन-कौन शामिल हुआ।
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GEax8OKakAAZRMb.jpg?w=415)
वेंकटेश प्रसाद इस पल का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GEc00bzbwAAu9KY.jpg?w=553)
इस समारोह में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए. वह सोमवार सुबह मुंबई से निकले थे।
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GEa9ZhGWUAAioAd.jpg?w=737)
इस समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले अपनी पत्नी अभिषेक के साथ शामिल हुए। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह इस पवित्र समारोह का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GEbPA5xbAAA5cG2.jpg?w=830)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी शामिल हुईं. उन्होंने इवेंट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है.
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GEbPA5vboAABtIv.jpg?w=830)
इस कार्यक्रम में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं यहां आकर भाग्यशाली हूं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)