रोहित शर्मा समेत ये हैं इंडियन टी-20 लीग इतिहास में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

इंडियन टी-20 लीग में रोहित शर्मा समेत तीन और खिलाड़ी हैं, जो अपने लीग करियर में सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने में अब 15 दिन का समय शेष है और सभी टीमों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में बल्लेबाज एक चीज से काफी नफरत करता है, वह है शून्य पर आउट होना। इंडियन टी-20 लीग में भी यह देखने को मिलता है। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस लीग में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।

Advertisment

यह संयोग ही है कि चार खिलाड़ी अपने इंडियन टी-20 लीग के करियर में 13 बार शून्य पर आउट हुए। इसमें हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का नाम शीर्ष चार में हैं। इनमें से तीन खिलाड़ियों ने अपने करियर के अधिकांश भाग में पारी की शुरुआत की है। मुंबई को सबसे ज्यादा खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा ने 207 मैचों में 31.49 की औसत से 5480 रन बनाए हैं।

अजिंक्य रहाणे ने अब तक 151 इंडियन टी-20 लीग मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.52 की औसत और 121.33 के स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए हैं। वह इस लीग में चार टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और इससे पहले राजस्थान की कप्तानी भी कर चुके हैं। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल पिछले कुछ वर्षों में बैंगलोर का हिस्सा थे। उन्होंने 22.60 की औसत और 120.78 के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं।

इन चार खिलाड़ियों के बाद पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इनमें गौतम गंभीर, पीयूष चावला, मंदीप सिंह, मनीष पांडे और अंबाती रायुडू का नाम शामिल हैं। लीग में गंभीर ने 31 की औसत और 123.88 के स्ट्राइक रेट से 4217 रन बनाए। उनकी कप्तानी में कोलकाता ने 2012 और 2014 सीजन में ट्रॉफी जीती थी।

Advertisment

अंबाती रायुडू का लीग में काफी दबदबा रहा था और 2018 में चेन्नई की जीत में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने लीग में 29.64 की औसत और 127.77 की स्ट्राइक रेट से 3795 रन बनाए हैं। मनदीप सिंह और मनीष पांडे ने भी क्रमशः पंजाब और हैदराबाद टीमों के लिए मध्य क्रम में अपनी क्षमता साबित की है।

इंडियन टी-20 लीग इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीपारियांशून्य पर आउट
हरभजन सिंह9013
पृथ्वी पटेल13713
 अजिंक्य रहाणे14113
रोहित शर्मा20213
गौतम गंभीर15212
पियुष चावला8112
मंदीप सिंह9112
मनीष पांडे14012
अंबाती रायुडू15612

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Rohit Sharma