Advertisment

13 साल बाद Asia Cup फाइनल में एक साथ खेल रहे टीम इंडिया के ये दो स्टार खिलाड़ी!

Asia Cup फाइनल IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर यानी आज खेला जाएगा.

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian team for Asian Games 2023 Asia Cup

Indian team for Asian Games 2023

Advertisment

Asia Cup फाइनल IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर यानी आज खेला जाएगा. एक तरफ श्रीलंका अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी तरफ भारत विश्व कप से पहले एक बड़ा टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने का इंतजार कर रहा है.

यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन बारिश के कारण मैच रोका गया है। इस बीच आपको बता दें कि टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए यह मैच बेहद ही खास होगा. ये दोनों खिलाड़ी 13 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एशिया कप के फाइनल में एक साथ खेलेंगे.

2018 के बाद यह पहली बार है कि एशिया कप वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। पिछले Asia Cup में टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में जीत हासिल की थी. उस समय रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन उस मौके पर विराट कोहली उस टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें आराम दिया गया था. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार 2010 में एशिया कप फाइनल खेला था. उस वक्त रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा थे. ये दोनों खिलाड़ी अब 13 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल मैच खेल रहे हैं.

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया का शानदार फॉर्म 

Asia Cup 2023 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, लेकिन वो मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया. तब उन्होंने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था. लेकिन सुपर-4 के आखिरी मैच में उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया इस मैच में अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही उतरी थी.

IND vs SL, Asia Cup: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, दुशन हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma Sri Lanka