in

VIDEO: ‘ये मेरा पूरा क्रेडिट ले जाते हैं’, पंजाब के खिलाफ जीत के बाद इशान किशन ने सूर्यकुमार से ऐसा क्यों कहा?

मोहाली में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया।

Ishan-and-Surya-
Ishan-and-Surya-

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में हराकर, वानखेड़े में मिली करारी हार का बदला ले लिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मुंबई ने इशान किशन और सूर्या की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

इशान किशन को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। पंजाब के खिलाफ मुंबई की इस जीत के बाद आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।

ये मेरा पूरा क्रेडिट ले जाते हैं- इशान किशन

आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और शिखर धवन की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब लियम लिविंगस्टोन की शानदार पारी की मदद से 215 रनों का विशाल लक्ष्य मुंबई के सामने रखने में कामयाब हुई थी।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने इशान किशन और सूर्यकुमार की शानदार साझेदारी की बदौलत 1 ओवर पहले मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए इशान किशन ने 75 रन और सूर्यकुमार यादव ने 66 रनों की पारी खेली।

मुकाबले में मुंबई की जीत के बाद आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें किशन और सूर्या अपनी साझेदारी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में किशन ने कहा कि, ‘जब आपने सैम करन के ओवर में उनकी जमकर धुनाई की थी, तब मैं नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा -खड़ा सोच रहा था कि जिस दिन मेरा अच्छा इनिंग्स आता है, ये मेरा पूरा क्रेडिट ले जाते हैं, मेरे ऊपर बात ही नहीं हो पाएगी कि मैंने भी हर तरफ के शॉट खेले थे।’ इतना कहकर किशन खिल खिलाकर हंसने लगते हैं।

बता दें कि इससे पहले खेले गए मुकाबलों में किशन को शुरुआत तो मिल रही थी, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे थे। वहीं, पिछले दो मुकाबलों से सूर्यकुमार यादव गजब की फॉर्म में नजर आए हैं। 

यहां देखिए वायरल वीडियो

 

Virat-Kohli-and-Gautam-Gambhir

करोड़ों के जुर्माने के बावजूद कोहली और गंभीर अपनी जेब से नहीं देंगे एक भी पैसा, यहां समझिए कैसे

SRH vs KKR

“KKR वालों करबो लड़बो जीत जाबो न ” कोलकाता की लुढ़कती पारी पर आई MEMES की बाढ़