/sky247-hindi/media/post_banners/VFQo9HunT6x34qo5Muop.jpg)
इंडियन टी-20 लीग का चौथा मैच हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के सामने 204 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जबाव में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और उसे 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद सैमसन ने टीम और खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया जो काफी वायरल हो गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में शामिल होने के बाद से फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल के अनुभव और शांत रवैये की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति एक बड़ा प्रभाव डालती है।
बता दें कि चहल काफी सालों से बैंगलोर का हिस्सा थे लेकिन इंडियन टी-20 लीग 2022 की मेगा नीलामी से पहले बैंगलोर ने उन्हें आश्चर्यजनक रूप से रिलीज कर दिया था। यह चहल के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। हालांकि, उसके बाद चहल को ऑक्शन में राजस्थान ने ₹6.50 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद वह पिछले सीजन में 17 मैचों में 19.51 की औसत और 7.75 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था।
चहल ने इस साल की शानदार शुरुआत की
32 वर्षीय चहल ने अपने इंडियन टी-20 लीग 2023 अभियान की शुरुआत एक प्रभावशाली नोट पर की है। 2 अप्रैल रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया था जिसमें चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
युजवेंद्र चहल और राजस्थान के बीच बन चुका है ऐसा रिश्ता
संजू सैमसन ने चहल को लेकर कहा कि , "जिस दिन वह राजस्थान परिवार के साथ शामिल हुए, उन्होंने वह गुलाबी रंग की जर्सी पहनी है, आप उनके चेहरे पर वह खुशी वाली मुस्कान देख सकते हैं। वह बहुत खुशमिजाज किस्म के किरदार हैं, जो अपने कमरे या रेस्तरां के अंदर सभी लोगों को साथ ले आते हैं। वे देर रात 1 बजे और 2 बजे तक साथ बैठते हैं। वह बहुत ही शांत किस्म के कैरेक्टर हैं, इसलिए उनकी उपस्थिति बहुत बड़ा प्रभाव डालती है।"
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)