बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कड़े मुकाबले के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। डीसी पर आरसीबी की 23 रन की जीत में, कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार हार के बाद बैंगलोर की टीम की जीत की फॉर्म में वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने खेल भावना के संकेत के रूप में खेल के बाद हाथ मिलाया। लेकिन सोशल मीडिया पर कोहली और गांगुली का हाथ नहीं मिलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। जबकि गांगुली अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और लाइन में सभी से हाथ मिलाया। कोहली ने भी DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत की लेकिन सौरव गांगुली से नहीं।
यहाँ देखें वीडियो
Virat kohli Ignore Ganguly not even handshake .its call karma ganguly never mess with king kohli👍👍👍 pic.twitter.com/IeHjmvI32S
— Radhe krishna🇮🇳 (@king_Virat140) April 15, 2023
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग की तरह फैली। कुछ दर्शकों का मानना था कि विराट कोहली ने जानबूझकर सौरव गांगुली को नजरअंदाज किया, जबकि अन्य ने दावा किया कि यह महज एक संयोग था क्योंकि आरसीबी के बल्लेबाज पोंटिंग से बात करने में व्यस्त थे।
विराट कोहली की पारी ने RCB को दिलाई जीत
IPL 2023 में शनिवार को खेले गए 20वें मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराकर वापसी कर ली है। वहीं दिल्ली को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और तीन ओवर के अंदर 2 रन के स्कोर पर उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अंत तक उबर नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली को 23 रनों से हार मिली।
कैपिटल्स के लिए मनीष पांडे अकेले संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया ने 23 और अक्षर पटेल ने 21 रनों का योगदान दिया।