इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मई से होगी और फैंस आगामी संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाईजी ने अपनी टीमों के मजबूत बनाने के लिए जमकर पैसे लुटाए थे। वहीं, बैंगलोर की टीम ने कुछ अनजान प्लेयर अपने पाले में लिए हैं।
विराट कोहली की बैंगलोर फ्रेंचाईजी टीम ने रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भंडागे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव को खरीदा। लेकिन अब लीग शुरू होने से पहले फ्रेंचाईजी को बड़ा झटका लगा है। दरससल, इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी विल जैक्स इंडियन टी-20 लीग 2023 से बाहर हो गए हैं। विल जैक्स को बैंगलोर ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
क्यों बाहर हुए हैं विल जैक्स?
बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश दौरे के दौरान दूसरे वनडे में मांसपेशियों की चोट के कारण इंग्लैंड के ऑल राउंडर जैक्स पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए थे। इस हफ्ते स्कैन और विशेषज्ञ से सलाह के बाद उन्हें इंडियन टी-20 लीग से भी अपना नाम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बैंगलोर की टीम वर्तमान में जैक्स के संभावित रिपलेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल के साथ बातचीत कर रही है।
बता दें कि, ब्रेसवेल इंडियन टी-20 लीग में नहीं खेले हैं और नीलामी के दौरान बिना बिके रह गए थे। उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था। बैंगलोर 2 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ अपने सीजन की शुरुआत करेगी। मई 2019 के बाद से यह उनके घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका पहला मैच होगा।
क्या विल जैक्स का बाहर होना पड़ेगा टीम को भारी?
बता दें कि जैक्स ने इस सर्दी में सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए शुरुआत की। बांग्लादेश में अपना वनडे डेब्यू करने से पहले उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान दौरे के दौरान अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट कैप प्राप्त की। उन्होंने अब तक दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें इंग्लैंड के लिए 89 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं। उन्होंने दो एकदिवसीय मैचों में 27 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है और दो टी20 में 40 रन बनाए हैं।
छोटे प्रारूप में उन्होंने 109 मैच खेले हैं और 102 पारियों में 29.80 की औसत से 2,802 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 157.94 है।