आईपीएल के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ दिल्ली अब 6 मुकाबलों में से एक जीत के साथ अंक तालिका में 10 वें पायदान पर है। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने सीजन में एक और अर्धशतक (57 रन) लगाकर टीम को जीत दिलाने में मदद की। इस शानदार पारी के साथ ही वार्नर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वार्नर
आईपीएल 2023 में दर्शकों ने कई मजेदार मुकाबले देखे हैं, जिसमें कुछ बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली हैं। लीग के इतिहास में केवल कुछ बल्लेबाज ही हैं जिन्होंने न केवल खूब रन बनाए हैं बल्कि सालों से निरंतरता भी बनाए रखी है। आईपीएल में कुछ बल्लेबाज अपनी एंकर इनिंग और कुछ अपने आक्रमणकारी क्रिकेट के लिए जाने जाते रहे हैं जैसे रोहित शर्मा और सुरेश रैना।
लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आईपीएल में पिछले कुछ सालों से खूब रन बना रहा है। इस बल्लेबाज के पास सभी गुण हैं, चाहें वह आक्रामक क्रिकेट खेलना हो या एक एंकर की भूमिका निभानी हो। यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के दिग्गजों में से एक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर हैं। वार्नर सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। आईपीएल में बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 168 मैच खेले हैं और 42.23 के औसत से 6166 रन बनाए हैं। इसके अलावा, वह वर्तमान में लीग के इतिहास में चार शतकों और 59 अर्धशतकों के साथ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे विराट कोहली और शिखर धवन ही हैं।
20 अप्रैल को मुकाबले में KKR के खिलाफ शानदार पारी खेलने के साथ ही डेविड वार्नर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर कोलकाता के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। दिल्ली के कप्तान ने 26 पारियों में 146 के स्ट्राइक रेट से 1042 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा ने अब तक 32 पारियों में 1040 रन बनाकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
David Warner has scored the most runs against KKR in IPL history, over takes Rohit.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2023
An IPL GOAT - Warner. pic.twitter.com/yFCmRYItfL