टीम इंडिया को WTC फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। खबर थी की केएल राहुल चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएंगे और आज इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। केएल राहुल का बाहर होना टीम के लिए किसी मुसीबत से इसलिए कम नहीं क्योंकि टीम के मुख्य और अनुभवी खिलाड़ी एक के बाद एक करके बाहर हो गए हैं।
बता दें कि केएल राहुल के अलावा टीम प्रबंधन जयदेव उनादकट के चोट पर भी नजर रखे हुए है। उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी चोटिल हैं जो फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण है। ऐसे में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण मध्यक्रम में टीम इंडिया के पास विकल्प नहीं बचा है। इसलिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल करने पर विचार कर रही थी। लेकिन अब इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने केएल राहुल के रिपलेसमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
WTC Final : इशान किशन को बॉर्ड ने बनाया केएल राहुल का रिपलेसमेंट
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल पर खबर शेयर करते हुए ऐलान किया है कि केएल राहुल की जगह इशान किशन भारत की WTC टीम में शामिल होंगे। वहीं, रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
WTC Final के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
गौरतलब हैं कि 19 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर चुकी है, जिसमें दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चार साल बाद टीम में वापसी हुई थी, उनके अलावा खराब फॉर्म से गुजर रहे डेविड वार्नर को भी टीम में शामिल किया गया था।
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी।